Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक के अंदर घुस उछल-कूद करने लगा लंगूर बंदर, डर के मारे इधर-उधर भागने लगे लोग; अबतक 4 को कर चुका है घायल

    By Mantosh MandalEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Wed, 12 Apr 2023 04:55 PM (IST)

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कालापाथर शाखा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बंदर बैंक के भीतर घुसकर उत्पात मचाने लगा। ऑफिस में बंदर के घुसने से बैंक कर्मी और ग्राहक सहम गए। कुछ लोग बैंक से बाहर भागे तो कुछ अंदर ही काउंटर में घुस गए।

    Hero Image
    बैंक के अंदर घुसा बंदर, ग्राहक भागे बाहर।

    संवादसूत्र, चाकुलिया: चाकुलिया के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कालापाथर शाखा में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक बंदर बैंक के भीतर घुस गया और उत्पात मचाने लगा। लंगूर प्रजाति का यह बंदर बैंक ऑफिस में घुसकर उछल-कूद मचाने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उछल कूद मचाने के बाद सीट पर जा बैठा बंदर 

    ऑफिस में बंदर के घुसने से बैंक कर्मी और ग्राहक सहम गए। कुछ लोग बैंक से बाहर भागे तो कुछ अंदर ही काउंटर में घुस गए। काफी देर तक उछल-कूद मचाने के बाद बंदर ग्राहकों के लिए बनाए गए सीट पर बैठ गया। इसी बीच बैंक के शाखा प्रबंधक ने वन विभाग को इसकी सूचना दी।

    वन विभाग ने बंदर को ऑफिस से बाहर निकाला

    सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उत्पाती बंदर को काफी जद्दोजहद के बाद बैंक से बाहर निकालने में सफल रही। हालांकि स्थानीय लोगों ने वन विभाग से कहा कि उत्पाती बंदर को किसी भी हालत में गांव में ना छोड़ा जाए क्योंकि पहले ही यह काफी उत्पात मचा चुका है।

    कई लोगों को घायल कर चुका है बंदर

    ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई दिनों से लंगूर यहां उत्पात मचा रहे हैं। ये लंगूर अब तक कालापाथर के 1 और पड़ोसी गांव गौरीसोल के 3 लोगों को काट कर जख्मी कर चुका है। किसी भी राह चलते व्यक्ति पर ये लंगूर हमला कर देते हैं।