Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    online Yoga Camp: ऑनलाइन पतंजलि बाल संस्कार शिविर में कठिन योगासनों का प्रदर्शन

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Mon, 07 Jun 2021 11:15 AM (IST)

    चतुर्थ निश्शुल्क ऑनलाइन पतंजलि बाल संस्कार शिविर का समापन भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के साथ हुआ। शिविर के अंतिम दिन दैनिक अग्निहोत्र के बाद योग प्रशिक्षक कुमकुम सिंह एवं मोहित कुमार द्वारा कठिन योगासनों का प्रदर्शन किया गया।

    Hero Image
    पतंजलि बाल संस्कार शिविर में शामिल प्रतिभागी। जागरण

    जमशेदपुर, जासं। चतुर्थ निश्शुल्क ऑनलाइन पतंजलि बाल संस्कार शिविर का समापन भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के साथ हुआ। शिविर के अंतिम दिन दैनिक अग्निहोत्र के बाद योग प्रशिक्षक कुमकुम सिंह एवं मोहित कुमार द्वारा कठिन योगासनों का प्रदर्शन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल संस्कार शिविर की शिष्या आशी प्रिया ने हे प्रभु आनंद दाता प्रार्थना गीत गाकर द्वितीय सत्र की शुरुआत की । तत्पश्चात लावण्या चतुर्वेदी एवं ए. अनुश्री द्वारा श्रीमद भगवत गीता के श्लोकों का वाचन किया गया। विष्णु दुबे एवं अबनी प्रताप सिंह ने पौराणिक धार्मिक कथा सुनाइ। अदव्य कुमार द्वारा अनोखे अंदाज में हास्यासन किया गया। आरुषि ने बच्चों को योग क्यों करना चाहिए? विषय पर भाषण दिया। वाराणसी से ऑनलाइन माध्यम से जुड़ी सिमरन कुमारी ने पीपल के पौधे की महिमा बतायी तथा उसके औषधीय गुणों से सबको परिचित कराया। ऐसीसा पाणिग्रही ने पिछले 14 दिनों का रिपोर्ट प्रस्तुत किया। अंत में हम होंगे कामयाब गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

    समापन समारोह में ये रहे मौजूद

    समापन समारोह में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मोटिवेशनल गुरु चंदेश्वर खां ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर श्रीमन क्लासेस के संस्थापक नारायण त्रिगुण, भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा, पूर्व जिला प्रभारी राजेश शर्मा, युवा के संस्थापक अरविंद तिवारी, प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर मनीष डूडिया, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार,पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी बिहारी लाल, वरिष्ठ योग शिक्षक इंद्रपाल बर्मा, उमापति लाल दास, महिला योग शिक्षिका कमला वस्ताकोटि, आरती सिन्हा, संगीता शर्मा, प्रीति गुप्ता, युवा योग प्रशिक्षक निरंजन सिंह, आशुतोष कुमार झा, जवाहरलाल, राजा कर्मकार एवं उज्जवल मंडल उपस्थित थे। सबों ने आयोजन की सराहना की एवं कहा कि इस तरह के आयोजन बराबर हाेते रहने चाहिए। इससे तन-मन को स्वस्थ रखने के टिप्स मिलते हैं। लोग काफी कुछ सीखते हैं। इसे अपने जीवन में दिनचर्या में लाएंगे तो काफी फायदा होगा। क्योंकि योग जीवन में जरूरी है। यह कोरोना ने भी हमे समझा दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner