Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू नेता के बेटे पर जानलेवा हमला, लाठी-डंडे और अन्य हथियारों से लैस थे हमलावर

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 02:46 PM (IST)

    मानगो में डिमना चौक पर शिवम कुमार पर हमला हुआ जो युवा जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष का बेटा है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर आजादनगर में जेबा अजीम ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    मानगो में जदयू नेता के पुत्र के साथ मारपीट। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। मानगो के डिमना चौक पर बुधवार दोपहर एक बजे शिवम कुमार को कई युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया।

    वह युवा जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष का पुत्र है। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने पहले से घात लगाकर शिवम पर हमला कर दिया और लूटपाट का भी प्रयास किया।

    एमजीएम थाना में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। एमजीएम थाना प्रभारी ने बताया कि युवकों के बीच मारपीट की घटना हुई, लेकिन इसकी लिखित शिकायत नहीं दी गई है। युवक के साथ उसके बस्ती के युवकों ने ही मारपीट की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजादनगर में दहेज के लिए महिला को घर से निकाला

    वहीं, दूसरी ओर मानगो के आजादनगर थाना में जेबा अजीम ने ससुराल पक्ष पर पांच लाख रुपये दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकालने, प्रताड़ित करने और गहना छीनकर रख लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    पुलिस को शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी मउभंडार निवासी एजाज अहमद से हुई थी। शादी के समय पिता ने दहेज में सबकुछ दिया था। बावजूद ससुराल पक्ष के लोग मानसिक और शारीरिक रूप से उसे प्रताड़ित करने लगे।

    पुत्री पैदा होने पर ससुराल वालों ने और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। महिला की शिकायत पर आजादनगर थाना में एजाज अहमद, सास हसीना बानो, ससुर रेयाजुद्दीन, ननद साहिबा बानो, फुफी मीना और अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner