Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramdas Soren News: आज गमगीन हुआ घाटशिला, अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 04:41 PM (IST)

    झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन से राज्य में शोक की लहर है। उनका पार्थिव शव मउभंडार ताम्र प्रतिभा मैदान पहुंचा जहाँ रामदास सोरेन अमर रहें के नारे लगे। पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन और अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। समर्थकों की भीड़ उमड़ी और दिवंगत नेता के अंतिम दर्शन के लिए हर कोई व्याकुल दिखा। बाद में पार्थिव शव को घोड़ाबांधा ले जाया गया।

    Hero Image
    अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

    संवाद सूत्र, घाटशिला। झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन से पूरे राज्य में गम का माहौल है। दोपहर 1 बजकर 34 मिनट पर एम्बुलेंस से मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शव मउभंडार ताम्र प्रतिभा मैदान पहुंचा। उनके आखिर सफर पर उन्हें विदाई देने रांची से ही दर्जनों वाहनों के काफिले पीछे-पीछे चल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामदास अपने आखिरी सफर की तरफ बढ़ते गए और उन्हें विदाई देने का काफिला पीछे पीछे लंबा होता चला गया। जब वे अपने निर्वाचन क्षेत्र के घाटशिला मउभंडार ताम्र प्रतिभा मैदान में 1 बजकर 34 मिनट पर पहुंचे तो रामदास सोरेन अमर रहे के नारे गूंजने लगे।

    उनके अंतिम दर्शन को समर्थकों में बैचेनी दिखी। अपने चहेते नेता को हर कोई आखिरी बार देखना चाहता था। 1 बजकर 36 मिनट पर तिरंगे से लिपटा उनका पार्थिव शव एम्बुलेंस से उनके पुत्र, भतीजे,समर्थक व अंगरक्षकों ने ससम्मान के साथ नीचे उतारना शुरू किया।

    इस बीच अंतिम विदाई में रामदास को श्रद्धांजलि देने को जुटी भीड़ पर समर्थकों का कंट्रोल खोता सा जा रहा था। इसके बाद रामदास के अंगरक्षकों ने तुरंत शव के चारों तरफ खड़े होकर भीड़ को नियंत्रित कर कतारबद्ध तरीके से लोगों को दर्शन करने का आग्रह किया।

    अंतिम दर्शन करने पहुंचे झारखंड के बड़े नेता

    जिसके बाद क्या आम क्या खास सब कतारबद्ध तरीके से दर्शन को श्रद्धांजलि देते रहे। 1 बजकर 40 मिनट पर पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन अपने पुत्र बाबूलाल सोरेन के संग पार्थिव शव के दर्शन करने पहुंचे।पुष्प अर्पित कर नमन किया।

    काफी देर तक चम्पाई भीड़ के धक्के-मुक्की के बीच ही शांत खड़े होकर शव की तरफ देखते रहे। 1 बजकर 49 मिनट पर पूर्व विधायक सह कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार बलमुचू ने पार्थिव शव पर पुष्प अर्पित कर हाथ जोड़कर नमन किया।

    इसके बाद 1 बजकर 54 मिनट पर पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने श्रद्धांजलि दी। वयोवृद्ध नेता पूर्व मंत्री डॉ. दिनेश षाड़ंगी ने 1 बजकर 55 मिनट पर श्रद्धांजलि स्थल पहुंचकर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

    इसके बाद 2 बजकर 4 मिनट पर पार्थिव शव को ससम्मान उठाकर एम्बुलेंस में ले जाया गया। एम्बुलेंस के अंदर भतीजे विक्टर सोरेन जाकर पार्थिव शव के पास बैठे।

    ठीक 2 बजकर 7 मिनट पर एम्बुलेंस घोड़ाबांधा की तरफ रवाना हुआ। रामदास के अंतिम सफर को देखकर कई लोग फूट-फूट कर रोने लगे। समर्थकों के आंखों से आंसू झलकने लगे। हर कोई एक दूसरे को ढांढस बंधाता नजर आया।