Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में बंद भानु मांझी का सहयोगी डोडा कदमा से गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 03 Dec 2020 08:30 AM (IST)

    रंगदारी और फायरिग समेत कई मामले में था फरारए रोबिन गोराई हत्याकांड में था अपील बेल पर। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जेल में बंद भानु मांझी का सहयोगी डोडा कदमा से गिरफ्तार

    जासं, जमशेदपुर : कदमा थाना की पुलिस ने स्क्रैप टाल संचालक से रंगदारी मांगने और विगत 10 सितंबर को फायरिग किए जाने के मामले में फरार आरोपित गणेश प्रधान उर्फ डोडा को कदमा फार्म एरिया घर से गिरफ्तार किया है। वह जेल में बंद शातिर अपराधी भानु मांझी का सहयोगी है। कदमा में स्क्रैप कारोबारी पर फायरिग और धनबाद में राशन दुकानदार की हत्या का आरोपी भानु मांझी जेल में बंद है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। डोडा, भानु मांझी समेत ने कदमा थाना क्षेत्र उलियान में स्क्रैप कारोबारी परसुडीह कीताडीह निवासी शहनवाज आलम पर रंगदारी नहीं देने पर फायरिग की थी। संयोगवश गोली उसे नहीं लगी थी। पुलिस ने डोडा के साथी भानु मांझी, गुरप्रीत सिंह और दीपक बाग को विगत 21 सितंबर को कदमा से गिरफ्तार किया था। कदमा के युवक रोबिन गोराई की हत्या मामले में भानु मांझी और डोडा को आजीवन कारावास क सजा हुई थी। दोनों अपील बेल पर बाहर थे। शहर में अपराध को अंजाम दे रहे थे। डोडा के खिलाफ रंगदारी, फायरिग, हत्या समेत छह मामले दर्ज है। भानु मांझी ने कदमा में रंगदारी को लेकर फायरिग किए जाने के बाद बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र में राशन दुकानदार राजू गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बोकारो पुलिस ने मामले में भानु के सहयोगी आकाश सिंहदेव को कदमा से गिरफ्तार किया था। भानू मांझी का गिरोह गैंगस्टर अखिलेश सिंह के विरोधी सुधीर दुबे गैंग के जमशेदपुर में कार्य करता है। सुधीर दुबे के सहयोगी राजीव राम के कहने पर ही बोकारो में राशन दुकानदार की हत्या की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें