Adityapur News : एसपी साहब ! आखिर आदित्यपुर से कब खत्म होगा 'कट्टाराज', कब आएगा कानून का राज
Adityapur News आदित्यपुर में अपराधियों के इतने हौसले बढ़ गए हैं दिनदहाड़े किसी की भी हत्या कर देते हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे तमाशा देखती रहती है। 15 अगस्त को ही फूड डिलीवरी ब्वाय की उसके पिता के सामने ही मौत के घाट उतार दिया गया।

आदित्यपुर : एक कहावत है, रोम जल रहा था और नीरो बांसुरी बजा रहा था। बहुत कुछ ऐसा ही हाल है सरायकेला-खरसावां पुलिस का। पिछले तीन महीने में 12 हत्याएं हो चुकी है, लेकिन कुंभकर्णी नींद में सोई हमारी-आपकी पुलिस जागना ही नहीं चाहती है। तभी तो दिनदहाड़े आदित्यपुर इलाके में हत्या हो जाती है और 'हमारी पुलिस' हाथ पर हाथ धड़े बैठी रहती है।
एसपी ने कट्टाराज खत्म करने का किया था वादा
अभी कुछ दिन पहले ही की बात है, एसपी आनंद प्रकाश ने दावा किया था कि सरायकेला-खरसावां जिला से 'कट्टाराज' खत्म हो जाएगा। लेकिन कट्टाराज तो खत्म नहीं हुआ, लेकिन अराजकता राज हावी हो गया। हाल यह है कि आदित्यपुर इलाके में शाम होते ही महिलाएं घरों में दुबक जाती है। नौ बजते-बजते सड़कें सूनी हो जाती है। इसके बाद दो पहिया वाहनों पर तीन युवक सवार शहर के चक्कर लगाते हैं। रास्ते में जो मिला, लूट लेते हैं। कई मामले तो पुलिस के डर से थाना तक पहुंचता ही नहीं है।
थाना के कुछ ही दूरी पर हो गई हत्या
आदित्यपुर में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। कट्टाराज का नमूना दिखाते हुए अपराधियों ने 13 अगस्त को सूरज तांती नामक युवक को देर शाम थाना के महज कुछ दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी। एक सप्ताह बीतने को है, लेकिन पुलिस अंधेरे में लाठी पीट रही है और अपराधी फरार हैं। उसी दिन कांड्रा थाना क्षेत्र स्थित नीलाचल कंपनी में अज्ञात अपराधीयों ने सुरक्षाकर्मी पर हमला करके घायल कर दिया गया। बाद में चिकित्सा के दौरान उनकी मौत हो गई।
आरक्षी अधीक्षक आनंद प्रकाश के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करके अपराधियों की शीघ्र गिरफतारी करने का दावा किया गया था। लेकिन उनका यह दावा अभी तक खोखला ही साबित हुआ। वही आरआइटी थाना के रोड नंबर 19 में 15 अगस्त की रात को फूड डिलीवरी ब्वाय की हत्या उसके पिता के सामने ही चाकू गोदकर कर दी गई। धन्य हो टाटानगर रेलवे पुलिस की, जिसने हत्यारों को पकड़ लिया। वरना आरआइटी थाना अभी तक हाथ मलते नजर आती।
सूरज तांती हत्या मामले में थाना प्रभारी से मिले स्थानीय लोग : वही गुमटी बस्ती में सूरज तांती के हत्या मामले में स्थानीय लोगो के द्वारा थाना प्रभारी राजन कुमार से मिलकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर अपराधी शीघ्र गिरफ्तार नहीं होते तो सड़क पर आंदोलन होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।