Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid Vaccination : लक्ष्मीनगर गोविंदपुर में शुरू हुआ वैक्सीनेशन, 45 साल से ऊपर वालों को लग रहा टीका

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 22 Mar 2021 04:19 PM (IST)

    Jamshedpur News कोविड-19 को जड़ से समाप्त करने को लेकर सरकार ने जो बीड़ा उठाया है उसमें आम जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसी क्रम में टेल्को लक्ष्मीनगर स्थित स्व. हेमा महारानी हॉस्पिटल प्रांगण में सोमवार को वैक्सीनेशन शुरू हो गया।

    Hero Image
    लक्ष्मीनगर गोविंदपुर में शुरू हुआ वैक्सीनेशन, 45 साल से ऊपर वालों को लग रहा टीका

    जमशेदपुर : कोविड-19 को जड़ से समाप्त करने को लेकर सरकार ने जो बीड़ा उठाया है उसमें आम जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिले के बाद प्रखंड व उसके बाद ग्राम पंचायत स्तर पर भी वैक्सीनेशन शुरू है। इसी क्रम में टेल्को लक्ष्मीनगर स्थित स्व. हेमा महारानी हॉस्पिटल प्रांगण में सोमवार को वैक्सीनेशन शुरू हो गया। जिले के सिविल सर्जन एके लाल की उपस्थिति में यह काम शुरू हुआ। यहां प्रतिदिन 100 से 150 लोगों को वैक्सीन लगाने की बात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, गोविंदपुर में भी कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है। इसे सफल बनाने को लेकर शहर से लेकर गांवों के पंचायत तक अभियान जारी है। यहां एक दिन पूर्व रविवार को पटेल स्कूल के पास उतरी छोटा गोविंदपुर पंचायत भवन में टीकाकरण शुरू किया गया है। इसमें उत्तरी समेत अन्य पंचायतों के लोगों को टीका दिया जा रहा है। 60 साल से उपर वाले बुजुर्ग महिला-पुरुष के साथ ही 45 साल से ज्यादा उम्र वाले क्रोनिक डीजीज से ग्रसित सैकड़ो लोगों को निश्शुल्क टीका लगाया गया। लोगों को अपने साथ आधार कार्ड, वोटर कार्ड समेत अन्य आईडी प्रूफ दिखाकर टीका दिया जा रहा है। सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक वैक्सीनेशन चल रहा है। यह अभियान 27 मार्च तक चलेगा।

    यहां भी लगेगा टीकाकरण 

    इस सेंटर के अलावा रामपुर गिट्टी मशीन पंचायत भवन, बड़ा गोविंदपुर पंचायत भवन एवं शहरी प्राथिमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी टीका मंगलवार से टीका लगना शुरू होगा। टीकाकरण अभियान का निरीक्षण करने जमशेदपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार भी पहुंचे। निरीक्षण करने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसे सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के डॉ सुजीत कुमार झा, सर्विलांस टीम के उदय कुमार, मुखिया शिव लाल लोहरा, संजय शाह, उप मुखिया संघ के अध्यक्ष सतवीर सिंह बग्गा, वार्ड सदस्य हजारी लाल, लक्ष्मण सिंह मुंडा समेत अन्य लाेगों का भी सहयोग रहा।