Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जमशेदपुर तैयार, आज होगा ड्राई रन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jan 2021 05:00 AM (IST)

    विश्वभर में तबाही मचा रहे कोरोना से निपटने के लिए जमशेदपुर में तैयारी तेज हो गई है। इसका जायजा लेने के लिए शनिवार को परसुडीह स्थित सदर अस्पताल व घाटशिला स्थित अनुमंडल अस्पताल में ड्राई रन (मॉक ड्रील) कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

    Hero Image
    कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जमशेदपुर तैयार, आज होगा ड्राई रन

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : विश्वभर में तबाही मचा रहे कोरोना से निपटने के लिए जमशेदपुर में तैयारी तेज हो गई है। इसका जायजा लेने के लिए शनिवार को परसुडीह स्थित सदर अस्पताल व घाटशिला स्थित अनुमंडल अस्पताल में ड्राई रन (मॉक ड्रील) कार्यक्रम आयोजित किया गया है। शुक्रवार की शाम सदर अस्पताल में डीडीसी परमेश्वर भगत, डीआरडीए डायरेक्टर सौरव कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डा. आरएन झा, एसीएमओ डॉ. साहिर पॉल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. एके लाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने एक-एक बिदुओं पर जानकारी हासिल की और उससे निपटने के लिए संबंधित कर्मचारियों को टिप्स दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए शनिवार को सभी संबंधित कर्मियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया गया। हर सेंटर पर पांच व्यक्तियों की टीम मौजूद होगी। इसमें वैक्सीनेशन सिक्यूरिटी गार्ड, वैरीफाइयर, एएनएम व दो सपोर्ट स्टाफ शामिल होंगे। वहीं, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक व लोक स्वास्थ्य प्रबंधक की सहभागिता सुनिश्चित की जानी है। सिविल सर्जन डा. आरएन झा ने बताया कि वैक्सीनेशन के दौरान किन-किन बातों पर ध्यान दिया जाना है उसकी बारीकी से जांच करने के लिए ड्राई रन किया जा रहा है। ताकि कोई गड़बड़ी सामने आए तो उसे दूर किया जा सका। ड्राई रन के लिए जिले में कुल पांच सेंटर को तैयार किए गए थे लेकिन विभाग की ओर से सेंटर पर ड्राई रन करने के निर्देश आए हैं। पहले इन दो जगहों के अलावे मुसाबनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जुगसलाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व मानगो शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाना था।