Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमशेदपुर में घर से चोरी हुआ मोबाइल, तांत्रिक के बहकावे में आकर बंधक बनाकर दंपती की कर दी पिटाई

    जमशेदपुर के परसुडीह थाना पुलिस ने नागेश्वर जेना और उसकी पत्नी को ओझा-गुणी के शक में बंधक बनाकर पीटने के आरोप में राहुल पाणि और सौरभ पाणि को गिरफ्तार किया है। राहुल के घर से मोबाइल चोरी होने पर तांत्रिक ने नागेश्वर और उसकी पत्नी पर आरोप लगाया था जिसके बाद आरोपियों ने दंपति को बंधक बनाकर पीटा। पुलिस ने दंपती को बचाया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

    By Anwesh Ambashtha Edited By: Piyush Pandey Updated: Mon, 28 Jul 2025 03:16 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। परसुडीह थाना की पुलिस ने हलुदबनी आश्रमपाड़ा निवासी नागेश्वर जेना और उसकी पत्नी को ओझा-गुणी के संदेह में बंधक बनाकर पिटाई करने के मामले में राहुल पाणि और सौरभ पाणि को गिरफ्तार किया है।

    दोनों आरोपित मूल रूप से पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम के बेलियापाड़ा निवासी है और वर्तमान में परसुडीह के हलुदबनी में रहते है।

    आरोपितों के विरुद्ध मारपीट में जख्मी नागेश्वर जेना की पत्नी कोनिका जेना की शिकायत पर डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम के तहत बंधक बनाकर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

    गौरतलब है राहुल पाणि की घर से तीन मोबाइल की चोरी 26 जुलाई की रात को हो गई थी। मोबाइल चोरी करने वाला पता लगाने को वह जादूगोड़ा में रहने वाले एक तांत्रिक के पास गया।

    तांत्रिक ने उसे बताया कि मोबाइल की चोरी नागेश्वर और उसकी पत्नी ने की है। इसके बाद राहुल, सौरभ पाणि समेत अन्य नागेश्वर के घर पहुंच गए। घर से घसीट कर स्वजनों को ले गए और बंधक बनाकर पिटाई कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों की सूचना पर परसुडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। दंपती को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन आरोपित फरार हो चुके थे। घटना के कुछ घंटे बाद आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।