Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Alert : कोरोना का खौफ, दो पाली में होगी चेकपोस्ट पर कोरोना जांच

    Coronavirus Alert. कोविड-19 के दोबारा संभावित प्रसार को देखते हुए अगले आदेश तक काेरोना से संबंधित पूर्व में दिए गए सुरक्षा मानकों का पालन कराना है। चेकपोस्ट पर पूर्वी सिंहभूम जिले में आने वाले व्यक्तियों का डाटा संग्रह भी किया जाएगा।

    By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Sat, 06 Mar 2021 08:09 PM (IST)
    Hero Image
    एक मार्च से पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत अन्य राज्यों-जिलों से आने वालों की कोरोना जांच के लिए चेकपोस्ट बनाए।

    जमशेदपुर, जासं। #TaxChorBollywood एक तरफ कोविड-19 (कोरोना) टीकाकरण का हो रहा है, तो इसके साथ ही कोरोना जांच अभियान भी शुरू कर दिया गया है। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने एक मार्च से पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत अन्य राज्यों-जिलों से आने वालों की कोरोना जांच के लिए चेकपोस्ट बनाए थे, लेकिन अब यहां तीन की जगह दो पाली (शिफ्ट) में दंडाधिकारी, चिकित्साकर्मी व पुलिस बल प्रतिनियुक्त रहेंगे। रात की पाली वाली ड्यूटी शुक्रवार से हटा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 के दोबारा संभावित प्रसार को देखते हुए अगले आदेश तक काेरोना से संबंधित पूर्व में दिए गए सुरक्षा मानकों का पालन कराना है। चेकपोस्ट पर पूर्वी सिंहभूम जिले में आने वाले व्यक्तियों का डाटा संग्रह भी किया जाएगा। सभी चेकपोस्ट पर किए जा रहे कार्यो की निगरानी की जिम्मेदारी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को दी गई है, जबकि दंडाधिकारी व पुलिस बल की निगरानी अनुमंडल अधिकारी, धालभूम व घाटशिला के अलावा संबंधित पुलिस उपाधीक्षक करेंगे।

    इन सीमाओं पर बने हैं चेकपोस्ट

    पोटका : हल्दीपोखर तिरिंग व हाता चेकपोस्ट, पटमदा : कटिन चौक (बांकुड़ा रोड), घाटशिला : केसरपुर चेकपोस्ट (बागुड़िया), गुड़ाबांदा पिकेट, चाकुलिया में बेंद चेकपोस्ट व बहरागोड़ा में जगन्नाथपुर चेकपोस्ट