जमशेदपुर में मतांतरण को लेकर भाजपा नेताओं का हंगामा, 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया
जमशेदपुर में मतांतरण को लेकर विवाद बढ़ गया है। भुइयांडीह में भाजपा नेताओं ने मतांतरण का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया। गोलमुरी में भी इसी तरह की घटना सामने आई जहां प्रार्थना सभा के बहाने मतांतरण का आरोप लगा। टाटा स्टील के फ्लैट में अस्थायी बुकिंग कराकर मतांतरण कराने का मामला सामने आया है जिसकी जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। भुइयांडीह की कालिंदी बस्ती रविवार को अचानक राजनीतिक और सांप्रदायिक तनाव का केंद्र बन गई, जब कथित मतांतरण को लेकर भाजपा नेताओं और स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
मामला सीतारामडेरा थाना क्षेत्र का है, जहां एक घर में हर रविवार को प्रार्थना सभा आयोजित की जाती थी। भाजपा नेताओं का आरोप है कि इस सभा की आड़ में बाहरी लोगों द्वारा मतांतरण का प्रयास किया जा रहा था।
सूचना मिलने पर भाजपा नेता गुंजन यादव अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और आरोप लगाया कि आयुष सिंह के घर में एक साल से किरायेदार रह रहे हैं, जिनके यहां हर रविवार को 20 से अधिक लोग एकत्र होते हैं।
ईसाई धर्म अपनाने के लिए किया जा रहा प्रेरित
उन्होंने दावा किया कि सभा में शामिल लोगों को लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 20 लोगों को हिरासत में लिया और थाना ले जाकर पूछताछ शुरू की।
थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि फिलहाल मतांतरण की पुष्टि नहीं हुई है। सभी संदिग्धों का सत्यापन किया जा रहा है। आयुष सिंह के घर से धार्मिक पुस्तकें और कुछ अन्य सामग्री भी जब्त की गई है।
गौरतलब है कि शनिवार रात को गोलमुरी थाना क्षेत्र में भी इसी तरह की गतिविधि को लेकर हंगामा हुआ था, जब जीएफ फ्लैट में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। वहां भी प्रार्थना सभा के बहाने महिलाओं को बुलाकर मतांतरण का आरोप लगाया गया था।
इस मामले में भी पुलिस ने हस्तक्षेप कर जांच शुरू कर दी है। बताते चलें कि गोलमुरी में 2022 में भी चंगाई सभा को लेकर भारी बवाल हुआ था, जिस वजह से प्रशासन अब सतर्क हो गया है।
दो साल से अस्थायी फ्लैट बुकिंग करा होता था मतांतरण
टाटा स्टील के गोलमुरी फ्लैट (जीएफ -1) के दो फ्लैट (41 व 49) के जिस फ्लैट को अस्थायी रूप से बुकिंग कराया गया था। उसे फील्ड मेंटेनेंस मैकेनिकल में कार्यरत कर्मचारी अरुण गजुला और माधव बा ने अपने नाम से बुक कराया था।
यहीं पर रविवार सुबह प्रार्थना सभा होना था, लेकिन विरोध के बाद इसे शनिवार रात ही खाली करा लिया गया है। वहीं, पूरे मामले में टाटा स्टील प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है।
गोलमुरी में कुल 95 फ्लैट हैं जिनमें टाटा स्टील के हो कर्मचारी रहते हैं। इनसे कुछ फ्लैट हमेशा खाली रखे जाते हैं ताकि सोसाइटी में रहने वाले किसी सदस्य के घर या परिवार में किसी तरह का कार्यक्रम हो तो वे मेहमानों को यहां ठहरा सकते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण गजुला और माधव बात्रा भी इसी सोसाइटी के फ्लैट संख्या छह व आठ में रहते हैं और इसी का फायदा उठाकर पिछले दो वर्षों में केवल जीएफ-1 ही नहीं बल्कि अलग-अलग जगहों पर अस्थायी फ्लैट बुकिंग कराकर मतांतरण कराते थे।
वहीं, सोसाइटी के महासचिव सह इक्यूपमेंट मेंटेनेंस सर्विसेज से कमेटी मेंबर निशांत पराशर का कहना है कि शनिवार को जब 100 से ज्यादा लोग रहने के लिए फ्लैट में पहुंचे तो शक हुआ और मामले की शिकायत टाटा स्टील प्रबंधन, इस्टेट विभाग सहित स्थानीय पुलिस को दी गई और फ्लैट को खाली कराया गया।
महिला बोली रात में पास्टर बताते हैं कि कैसे पढ़ना है बाइबल
पूछताछ में प्रार्थना सभा में शामिल होने आए एक महिला ने बताया कि उन्हें यहां पहुंचने को कहा गया था। रात में भोजन के बाद पास्टर हमें बताते कि अपने पारंपरिक पूजा- पाठ को छोड़कर बाइबल पढ़ना है।
कैसे हमारे धर्म का पालन करना है। कुछ ने कहा कि हमें या हमारे परिवार में बीमार लोगों को चंगाई (ठीक) करने की बात कही थी।
जीएफ-1 के दो फ्लैट में रहने आए थे 100 से अधिक लोग
जीएफ-1 के फ्लैट संख्या 41 व 49 में रहने के लिए शनिवार रात अचानक 100 से अधिक लोग पहुंच गए। अरुण गजुला और माधव बात्रा ने दोनों फ्लैट को वैवाहिक समारोह होने की बात कहते हुए बुक कराए थे, लेकिन जब इन फ्लैट में रहने के लिए रांची, हाता, चाईबासा, तिरिंग, कोलकाता सहित अलग-अलग स्थानों से लोग अपने एजेंटों के साथ स्कूटी व टेंपो से पहुंचने लगे तो शक होने पर पूछताछ हुई तो पूरा मामला प्रकाश में आया।
सोसाइटी के दो फ्लैट में जब 100 से अधिक लोग पहुंचने लगे तो पूछताछ में पता चला कि सुबह प्रार्थना सभा के नाम पर मतांतरण कराया जाना था। मामले की जानकारी मिलने पर टाटा स्टील के इस्टेट विभाग सहित स्थानीय पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई है। - निशांत पराशर, महासचिव सह कमेटी मेंबर इक्यूपमेंट मेंटेनेंस सर्विसेज
मामले की गंभीरता को देखते हुए गोलमुरी थाने में स्टेशन डायरी दर्ज की गई है। साथ ही उच्चस्तरीय जांच भी जारी है। अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। - राजन कुमार, गोलमुरी थाना प्रभारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।