Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UCIL Strike : यूरेनियम कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड में ठेका मजदूरों का हड़ताल, कामकाज प्रभावित

    By Uttamnath PathakEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2022 02:12 PM (IST)

    जादूगोड़ा स्थित यूरेनियम कारपोरेशन आफ इंडिया (यूसिल) में शुक्रवार को ठेका मजदूरों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल प्रारंभ कर दी। इस कारण सभी विभागों का कामगाज प्रभावित हो गया। न्यूनतम मजदूरी व अन्य सुविधाओं को लेकर यह हड़ताल की गई है।

    Hero Image
    यूसिल गेट के सामने धरने पर बैठे ठेका मजदूर। साथ में झामुमो जिला उपाध्यक्ष

    संवाद सूत्र, जादूगोड़ा : यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल) जादूगोड़ा में शुक्रवार को ठेका मजदूरों ने हड़ताल किया। पूर्व जिला परिषद सदस्य सह झामुमो जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी के नेतृत्व में शुक्रवार को सुबह से ही यूसिल जादूगोड़ा के सभी इकाई के ठेका मजदूरों ने हड़ताल कर दिया। हड़ताल के कारण यूसिल के सभी विभागों का कामकाज प्रभावित हो गया। यूसिल के ठेका मजदूर सुबह से अस्पताल चौक के पास पहुंचे व हड़ताल का समर्थन किया। दिन के दस बजे तक काफी संख्या में मजदूर अस्पताल चौक के पास जुटने लगे है। बता दे कि हड़ताल से पहले ठेका मजदूरों ने पूर्व जिला परिषद बाघराय मार्डी के नेतृत्व में जादूगोड़ा यूसिल के महाप्रबंधक कार्मिक को 15 दिन पहले एक ज्ञापन सौपा था, लेकिन 15 दिनों के अंदर प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार की समस्या का समाधान नहीं करने के कारण यूसिल की सभी इकाईयों के ठेका मजदूर मजबूर होकर 2 सितंबर से हड़ताल करने का निर्णय लिया है। पूर्व पार्षद बाघराय मार्डी ने कहा कि 16 अगस्त को यूसिल प्रबंधन को जादूगोड़ा अंतर्गत विभिन्न इकाई मे कार्यरत ठेका श्रमिकों के 10 सूत्री मांग पत्र सौपा गया था, परंतु प्रबंधन ने अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकाला और ना ही कोई जानकारी उपलब्ध कराई गई है। विभिन्न इकाई में कार्यरत मजदूरों के साथ कई वर्षों से संवेदक द्वारा श्रम कानून का बार-बार उल्लंघन किया जा रहा है। मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दर का भुगतान नहीं होता। मजदूरों को अन्य सुविधाएं भी नहीं दिए जा रहे है। प्रबंधन इस दिशा में चुप्पी साधे हुए है। प्रबंधन के शह पर संवेदक ठेका मजदूरों के साथ शोषण कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारों श्रमिक संगठन की संयुक्त आमसभा आज

    दुर्गा पूजा से पूर्व लाभांश शेयरिंग का प्रतिशत समेत अन्य मुद्दो को लेकर आज यूसिल की चार श्रमिक संगठन के द्वारा शाम को प्लांट गेट से अस्पताल चौक तक रैली निकाली जाएगी। इसके बाद जादूगोड़ा अस्पताल चौक पर सभा होगी। इस सभा के माध्यम से चार श्रमिक संगठनों आगे की रणनीति की घोषणा करेंगे।सभा को यूरेनियम संयूक्त यूनियन संघर्ष मोर्चा संबोधित करेगी।