PM Awas in Jamshedpur: पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की निगरानी में बिरसानगर में पीएम आवास का निर्माण शुरू
PM Awas in Jamshedpur. पीएम आवास का निर्माण कार्य कर रही एजेंसी जुडको ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की थी। जुडको ...और पढ़ें

जमशेदपुर, जासं। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत बिरसानगर में पीएम आवास निर्माण का कार्य सोमवार से आठ में से चार संवेदकों ने युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। हालांकि, काम शुरू करने के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने काम रूकवाने का प्रयास किया, लेकिन बिरसानगर थाना प्रभारी भारी पुलिस बल व मजिस्ट्रेट रवि भारती को देख सब वापस लौट गए। इसके बाद चार जेसीबी के माध्यम से कार्य शुरू कर दिया गया।
जानकारी हो कि पीएम आवास का निर्माण कार्य कर रही एजेंसी जुडको ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की थी। पत्र के माध्यम से जुडको ने कहा था कि बिरसानगर में 9592 पीएम आवास का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी बीच कुछ स्थानीय लोगों द्वारा कार्य करने में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। पीएम आवास का निर्माण शांतिपर्वूक किया जा सके इसके लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किया जाए। मामले को गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम नितिश कुमार सिंह ने 8 मार्च यानि आज से अगले 15 दिनों तक वरीय दंडाधिकारी के रूप में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार तथा दंडाधिकारी के रूप में सिटी मैनेजर रवि भारती को पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ निर्माण स्थल पर उपस्थित रहने का आदेश दिया। इसके साथ ही सोमवार से क्यूआरटी फोर्स, पुलिस पदाधिकारी व पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल, लाठी बल, महिला पुलिस बल को मजिस्ट्रेट के साथ तैनात कर दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।