झारखंड में टूट सकता है महागठबंधन? घाटशिला उपचुनाव के लिए कांग्रेस ठोक रही ताल, JMM भी है तैयार
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप बलमुचू ने पार्टी प्रभारी के. राजू के सामने इस बात को मजबूती से रखा। 15 सितंबर को बलमुचू फिर से राजू से मिलकर अपना दावा पेश करेंगे। उन्होंने घाटशिला क्षेत्र में अपना दौरा तेज कर दिया है और उनके समर्थक संगठन को मजबूत करने में लगे हैं।

संवाद सूत्र,घाटशिला। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने दावा ठोक दिया है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह घाटशिला से तीन बार विधायक रहे डॉ.प्रदीप बलमुचू ने कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू के समक्ष इस बात को मजबूती व तर्क देकर रखा।
बलमुचू अब दोबारा 15 सितम्बर को प्रदेश प्रभारी के राजू से मिलकर इस दावा को रखेंगे। फिलहाल बलमुचू ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में अपना दौरा तेज कर दिया। उनके समर्थक संगठन को मजबूत बनाने में जुट गए।
शुक्रवार को प्रदीप बलमुचू ने घाटशिला स्टेशन चौक पर चाय की चुस्की के साथ चुनावी चर्चा की। बलमुचू ने घाटशिला सीट पर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा ये सीट कांग्रेस की रही हुई है। इस सीट पर कांग्रेस संगठन काफी मजबूत है। हमने प्रदेश प्रभारी के समक्ष इस सीट पर उपचुनाव लड़ने को लेकर अपना दावा रखा है। अब दोबारा उनसे मुलाकात करेंगे।
बलमुचू ने कहा ये उपचुनाव है इससे कांग्रेस व झामुमो के लड़ने से सरकार के सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वैसे भी झामुमो ने अपने अधिवेशन में भविष्य में होने वाले चुनाव अकेले लड़ने का प्रस्ताव पारित किया था। इससे बहुत कुछ स्पष्ट है। ऐसे में झामुमो के पीछे कांग्रेस क्यों रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।