Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Coal India: कोल इंडिया लिमिटेड के पहले चेयरमैन डॉ. रामनाथ शर्मा का 99वां जन्मदिन आज, निभा चुके हैं कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां

    By Madhukar KumarEdited By:
    Updated: Tue, 12 Apr 2022 11:31 AM (IST)

    Coal India कोल इंडिया लिमिटेड के पहले चेयरमैन डॉ. रामनाथ शर्मा का 99वां जन्मदिन मनाया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर पुराने सहयोगियों ने उन्हें जन्मदिन भी बधाई दी और लंबी उम्र की काम की। डॉ. शर्मा करीब 10 वर्षों तक चेयरमैन रहे।

    Hero Image
    Coal India: कोल इंडिया लिमिटेड के पहले चेयरमैन डॉ. रामनाथ शर्मा का आज जन्मदिन है।

    जमशेदपुर, जासं। कोल इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को कंपनी के पहले चेयरमैन डा. रामनाथ शर्मा का 99वां जन्मदिन मनाया। कोल इंडिया के चैयरमैन प्रमोद अग्रवाल, निदेशक (मार्केटिंग) एसएन तिवारी, निदेशक (कार्मिक व औद्योगिक संबंध) विनय रंजन, निदेशक (तकनीकी) बी. वीरा रेड्डी एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी एसके षाड़ंगी ने कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जमशेदपुर स्थित डा. शर्मा के आवास से जुड़कर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की। कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन एमपी नारायणन, शशि कुमार, पीके सेनगुप्ता, पार्था भट्टाचार्या, सुतीर्थ भट्टाचार्या व अनिल कुमार झा भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डा. शर्मा से जुड़े और उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई महत्वपूर्ण जिम्मेदियां निभा चुके हैं डॉ. शर्मा

    टेल्को स्थित नीलडीह निवासी डा. शर्मा ने बताया कि देश में कोयला खदानों के राष्ट्रीयकरण के बाद सरकार ने मुझसे सेवाओं की गुजारिश की। मैंने 1972 से 1982 तक कोल इंडिया में विभिन्न जिम्मेदारियों को निभाया। कोल इंडिया में अपनी सेवाओं के दौरान बीसीसीएल, सीसीएल व सीएमपीडीआई के सीईओ रहे, फिर कोल इंडिया के पहले चेयरमैन नियुक्त किए गए। डा. शर्मा इससे पहले 1949 से 1971 तक टाटा स्टील जमशेदपुर में रहे, तो कोल इंडिया से आने के बाद 1982 से 1997 तक टाटा स्टील में रहे। इस दौरान वे टायो के चेयरमैन, टीआरएफ के डायरेक्टर और टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कारपोरेट अफेयर्स व रा मैटेरियल) रहे। अंतिम के चार वर्ष टाटा स्टील में प्रबंध निदेशक के सलाहकार रहे। शर्मा ने कई प्रतिष्ठित संस्थाओं को अपनी कंसलटेंसी भी दी है। वे एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कालेज, हैदराबाद के फैकल्टी मेंबर रह चुके हैं और आईआईएम, कोलकाता व आईएसएम धनबाद की गवर्निंग बॉडी के मेंबर भी रह चुके हैं। 99 वर्ष की उम्र में भी वे बेहद सक्रिय और कार्यरत हैं। फिलहाल वे जमशेदपुर आर्य समाज ट्रस्ट के चेयरमैन हैं। ट्रस्ट से संबद्ध स्कूलों में बेहतर शिक्षा के लिए खासतौर पर काम कर रहे हैं। किताबें पढ़ना उनका प्रिय शौक है। वे शानदार गोल्फ भी खेलते रहे हैं। वर्ष 2020 तक यानी 97 साल की उम्र तक गोल्फ की प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी लिया है।