पति के 12 घंटे की ड्यूटी से परेशान थी कांस्टेबल की पत्नी, क्वार्टर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
जादूगोड़ा में यूसीआईएल इकाई में सीआइएसएफ कांस्टेबल पवन कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी ने क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पवन कुमार ड्यूटी से लौटे तो पत्नी को बेडरूम में मृत पाया। खुशबू के आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जादूगोड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

संवाद सूत्र, जादूगोड़ा। यूरेनियम कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड की जादूगोड़ा इकाई में सीआइएसफ यूनिट में कार्यरत कांस्टेबल पवन कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी ने अपने क्वार्टर में फंदा लगाकर शनिवार रात आत्महत्या कर ली।
यह दंपती क्वार्टर नंबर बी 35 में रहता है। पवन कुमार बिहार के नालंदा का निवासी हैं, जबकि खुशबू कुमारी बिहार के बाढ़ निवासी थीं।
बताया गया कि पवन कुमार 12 घंटे की ड्यूटी पूरी कर घर आया तो देखा कि पत्नी ने बेडरूम में आत्महत्या कर ली है। इसकी जानकारी सीआइएसएफ के अधिकारियों को दी।
इसके बाद खुशबू कुमारी को यूसीआइएल अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दोनों को एक लड़का और एक लड़की है। जादूगोड़ा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
शव को अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है। रविवार को पोस्टमार्टम होगा। मौके पर रोते हुए पवन कुमार ने कहा कि 12 घंटे तक ड्यूटी करने के कारण मेरी पत्नी परेशान रहती थी। उसने इसी कारण से आत्महत्या की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।