घाटशिला के सबर टोला में फैला चिकन पॉक्स, जांच टीम को मिले 4 मरीज, MGM भेजे दो बच्चों के सैंपल
घाटशिला के केसरपुरा पंचायत अंतर्गत गुड़ा जोर गांव के सबर टोला में चिकन पॉक्स फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची। निरीक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। घाटशिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के केसरपुरा पंचायत अंतर्गत गुड़ा जोर गांव के सबर टोला में चिकन पाक्स फैलने की सूचना मिलने के बाद शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची। सिविल सर्जन डा. साहिर पाल के निर्देश पर टीम गांव गई और पूरे इलाके का निरीक्षण किया। जांच के दौरान चार चिकन पाक्स से पीड़ित मरीज पाए गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दो पीड़ित बच्चों के खून के नमूने लिए गए, जिन्हें बीमारी की पुष्टि के लिए एमजीएम मेडिकल कालेज भेज दिया गया है।
जरूरी एहतियात बरतने की दी सलाह
जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डा. असद ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि चिकन पाक्स एक संक्रामक बीमारी है, इसलिए मरीज को अलग रखना, घर और आसपास साफ-सफाई बनाए रखना बेहद जरूरी है। साथ ही बुखार या दाने बढ़ने की स्थिति में तुरंत डाक्टर से संपर्क करने को कहा गया।
टीम ने गांव के अन्य लोगों को भी बीमारी से बचाव के उपाय बताए और अफवाहों से दूर रहने की अपील की। इस दौरान डा. असद, सुशील तिवारी, वरुण पाल मौजूद रहे। जबकि घाटशिला से एमपीडब्ल्यू गोविंद रजक, बिंदेश्वरी सिंह और सहिया ने सहयोग किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।