Chhath Puja 2022 : बिहार जाने वाली ट्रेन ठसाठस, शौचालय तक में जगह नहीं, तस्वीरों में देखें यात्रियों का हाल
IRCTC छठ पूजा में बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ ठसाठस है। हालत यह है कि लोग शौचालय में बैठकर गंतव्य तक पहुंचने को मजबूर है। बसों का हाल भी बुरा है। लोग स्टूल से लेकर बोनट पर बैठकर जा रहे हैं...

जमशेदपुर : छठ के लिए इन दिनों टाटानगर से बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में जबदस्त भीड़ है। जनरल डिब्बे ही नहीं बल्कि स्लीपर, एसी फर्स्ट से लेकर थर्ड एसी में लंबी वेटिंग चल रही है। स्थिति इतनी विकट है कि ट्रेन के शौचालय तक में भी जगह नहीं है।
ट्रेनों में लंबी वेटिंग
मिनी मुंबई की पहचान रखने वाला जमशेदपुर में अधिकतर बिहार प्रांत के निवासी रहते हें जो चाहते हैं कि छठ पर्व पर परिवार के साथ पैतृक आवास जाकर मनाए। लेकिन बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। स्थिति ये है कि रेल प्रबंधन द्वारा बिहार जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए 24 से 29 अक्टूबर तक संचालित 10 ट्रेनों में स्लीपर से लेकर फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड व अतिरिक्त जनरल डिब्बे भी लगाए गए हैं।
28 व 29 अक्टूबर को जबरदस्त होगी भीड़
इसके बावजूद वेटिंग है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। 28 व 29 अक्टूबर की ट्रेनों की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। 29 अक्टूबर को टाटा-दानापुर एक्सप्रेस में थावे जाने के लिए 243 वेटिंग है और पटना के लिए अब नो रूम हो गया है यानि अब वेटिंग की निर्धारित संख्या पार हो चुकी है और अब इस ट्रेन में वेटिंग टिकट भी नहीं बनेगी। इसके कारण बिहार में पटना, कटिहार, थावे की ओर जाने वाले यात्रियों को बस या दूसरे माध्यमों को सहारा लेना पड़ रहा है क्योंकि ट्रेनों में इतनी भीड़ है कि जनरल डिब्बे क्या स्लीपर में भी बैठने को जगह नहीं मिल रही है।
कोई स्टूल, तो कोई बोनट पर जा रहा गांव
छठ को लेकर बसों में करीब एक सप्ताह से भीड़ चल रही है। मानगो बस स्टैंड पर गुरुवार को भी खचाखच भीड़ रही। सीट नहीं होने के बावजूद लोग बस पर सवार हो रहे हैं। कोई स्टूल तो काेई बोनट पर बैठकर गांव जा रहा था। बस एजेंट तोमर सत्येंद्र ने बताया कि आरा, सासाराम, पटना, गया, जहानाबाद से लेकर भागलपुर व पूर्णिया तक की बसों में एक-एक महीना पहले से बुकिंग थी। इसके बावजूद अचानक से बिना बुक कराए कई यात्री पहुंच जा रहे हैं। लाख समझाने के बावजूद लोग हाथ जोड़कर बस में सवार होने का आग्रह कर रहे हैं। शुक्रवार से भीड़ कुछ कम होने की उम्मीद है।
इन ट्रेनों में वेटिंग की ये है स्थिति
28 अक्टूबर
18183 टाटा दानापुर एक्सप्रेस
स्लीपर : नो रूम
चेयर कार : 43
थर्ड एसी : 21
13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस
स्लीपर : 134
थर्ड एसी इकोनामी : 29
थर्ड एसी : 40
सेकेंड एसी : 12
एसी फर्स्ट क्लास : 06
08109 सांतरागाछी पटना छठ पूजा स्पेशल
स्लीपर : 27
थर्ड एसी : 03
29 अक्टूबर
22843 बिलासपुर पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस
स्लीपर : 184
थर्ड एसी : 49
सेकेंड एसी : 30
एसी फर्स्ट क्लास : 31
18184 टाटा दानापुर एक्सप्रेस
स्लीपर : 107
चेयर कार : 21
थर्ड एसी : 22
13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस
स्लीपर : 57
थर्ड एसी इकोनामी : 12
थर्ड एसी : 24
सेकेंड एसी : 10
फर्स्ट क्लास एसी : 02
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।