Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chakradharpur News: तीन दिवसीय छऊ नृत्य और बैशाखी मेले का समापन, झारखंड की कला को आज भी बचाए हुए हैं स्थानीय कलाकार

    By Madhukar KumarEdited By:
    Updated: Tue, 17 May 2022 01:25 PM (IST)

    Chakradharpur News तरूणकला छऊ नृत्य समिति कराईकेला ने छऊ नृत्य प्रतियोगिता की शुरूआत पौराणिक कथाओं पर आधारित हर गौरी नृत्य प्रस्तुत कर किया। जिसके उपरान्त प्रतिभागियों द्वारा आरती वनदेवी महिषासुर बध राधा कृष्ण शिकारी आदि छऊ नृत्य पेश किया।

    Hero Image
    Chakradharpur News: कलाकारों ने पेश की पारंपरिक प्रस्तुति।

    चक्रधरपुर, जासं। बंदगांव प्रखंड अन्तर्गत कराईकेला में तीन दिवसीय छऊ नृत्य सह बैशाखी मेला का सोमवार को समापन हुआ। छऊ नृत्य प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक सह झामुमो जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव ने दीप जलाकर एवं फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में कुल पांच टीमों ने भाग लिया। तरूणकला छऊ नृत्य समिति कराईकेला ने छऊ नृत्य प्रतियोगिता की शुरूआत पौराणिक कथाओं पर आधारित हर गौरी नृत्य प्रस्तुत कर किया। जिसके उपरान्त प्रतिभागियों द्वारा आरती, वनदेवी, महिषासुर बध राधा कृष्ण, शिकारी आदि छऊ नृत्य पेश किया। प्रतियोगिता में ओडिसा मयूरगंज छऊ नृत्य एवं खरसावां छऊ नृत्य मंडली दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक सुकराम उरांव ने कलाकारों को सराहा

    उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि झारखण्ड में कला को बचाए रखने के लिए छऊ कलाकारों का सराहनीय योगदान है। उन्होंने कहा यहां के छऊ कलाकारों ने विदेशों में भी अपना छऊ कला का अच्छा प्रदर्शन कर झारखंड का नाम रौशन किया है। मेला को सफल बनाने में तरूणकला समिति के अध्यक्ष बिदेशी नायक, निवर्तमान मुखिया राजेंद्र मेलगांडी, तुलसी महतो,प् रशांत साहू, छोटेलाल महतो, प्रकाश साहु, बाबानाथ षाड़ंगी, राजीव साहू आदि का योगदान रहा। प्रतियागिता में कराईकेला, मयूरभंज, खरसावां, दामुडीह, जोमरो छऊ नृत्य मंडली को मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता, झामुमो नेता राहुल आदित्य, मिथुन गागराई, तीरथ जामुदा, रंजीत मंडल, बीरू त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

    शतरंज प्रतियोगिता में परितोष प्रधान बने चैम्पियन

    चक्रधरपुर। सेरसा चक्रधरपुर चेस एकेडमी में आयोजित ओपन शतरंज प्रतियोगिता के चैंपियन परितोष प्रधान बने है। परितोष प्रधान ने छह मैचा में पांच अंक हासिल कर चैंपियन बने है। वहीं केनित मुखी दूसरे स्थान पर रहे तो पलक कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं। जबकि अमित सिंह चौथे, अच्युतानंद प्रधान पांचवें और मानस मुखी छठें स्थान पर रहे। इसके अलावे अंडर 12 वर्ग में श्रीजीत भुमिक, अंडर 10 में निविया घोष, अंडर 8 में अहाना शर्मा और बेस्ट फीमेल में कनिष्का विजेता बनी है। शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को चेस सेक्रेटरी विश्वजीत चटर्जी, चेस इंचार्ज कमल देवनाथ तथा गौतम नायक ने ट्राफी प्रदान किया। ज्ञात हो कि चेस एकेडमी में 14 व 15 मई को ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 18 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।