Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Term 2 Exam Update : सीबीएसई Term 2 परीक्षा को लेकर बोर्ड ने कही यह बड़ी बात, आप भी जान लें

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 05 Jan 2022 06:15 AM (IST)

    CBSE Term 2 Update टर्म-2 परीक्षा का जल्द ही डेटशीट जारी होने वाली है। परीक्षा मार्च में होने की संभावना है। इस बीच खबर आ रही थी कि टर्म 2 परीक्षा का पैटर्न बदल दिया गया है। बोर्ड ने इसे स्पष्ट कर संशय को दूर कर दिया है...

    Hero Image
    CBSE Term 2 Exam Update : सीबीएसई परीक्षा को लेकर बोर्ड ने कही यह बड़ी बात, आप भी जान लें

    जमशेदपुर, जासं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) मार्च-अप्रैल, 2022 में टर्म टू की बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। इन परीक्षाओं का विस्तारित कार्यक्रम यानि डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी। सीबीएसई कक्षा 10, कक्षा 12 की टर्म 2 बोर्ड परीक्षा की डेट शीट cbse.nic.in पर जारी की जाएगी। जो छात्र टर्म 2 बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे सीबीएसई की शैक्षणिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in से विभिन्न विषयों के लिए पाठ्यक्रम और प्रश्न बैंक डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई ने दी सलाह, अफवाहों पर ध्यान ना दें

    उधर, सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की छात्रों को सलाह दी है कि टर्म 2 के परीक्षा पैटर्न को लेकर किसी अफवाह र ध्यान न दे। बोर्ड ने कहा कि कई मीडिया प्लेटफॉर्म टर्म 2 परीक्षा के पैटर्न में बदलाव की बात कर रहे हैं, जो गलत है। बोर्ड ने बताया कि 5 जुलाई 2021 को सर्कुलर नंबर 51 में परीक्षा पैटर्न (CBSE Term 2 exam pattern) में बदलाव की घोषणा की थी। टर्म 1 की परीक्षाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं और टर्म 2 के लिए परीक्षा के प्रारूप की जानकारी भी उसी सर्कुलर में दी गई है। बोर्ड ने छात्रों को ताजा और प्रामाणिक जानकारी के लिए सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर ही विजिट करने की सलाह दी है।

    Term 2 परीक्षा का अभी नहीं जारी हुआ है प्रश्न पत्र

    सीबीएसई ने अभी तक टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर जारी नहीं किए हैं। सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और व्यक्तिपरक दोनों प्रकार के प्रश्न होंगे और नमूना प्रश्न पत्र छात्रों को अंकन योजना और प्रश्न पैटर्न के बारे में एक विचार देंगे। सीबीएसई, सीआईएससीई और कई अन्य राज्य बोर्ड 2021-22 की बोर्ड परीक्षा दो चरणों में आयोजित कर रहे हैं। सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड की परीक्षा समाप्त हो गई है। नतीजे जल्द ही cbseacademic.nic.in पर घोषित किए जाएंगे।

    बोर्ड ने पहले घोषणा की थी कि टर्म 1 का परिणाम 'पास', 'फेल' या 'आवश्यक रिपीट' के रूप में जारी नहीं किया जाएगा। अंतिम परिणाम टर्म 2 परीक्षा के बाद उपलब्ध होगा। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, छात्र डिजीलॉकर, उमंग ऐप, आईवीआरएस और एसएमएस जैसे विभिन्न तरीकों का उपयोग करके सीबीएसई परिणाम देख सकते हैं। इस बीच काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) सेमेस्टर परीक्षा की तारीखें जल्द ही जारी करने की उम्मीद है। ये परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में होनी हैं।

    कोविड की तीसरी लहर पर निर्भर करेगा परीक्षा कैसी

    वर्तमान में चल रही कोविड की तीसरी लहर पर परीक्षा किस तरीके से होगी। हालांकि परीक्षाएं संचालित करने वाले बोर्ड ने इसके लिए उपाय ढूंढने प्रारंभ कर दिए है। ऑनलाइन या ऑफलाइन यह निर्णय सरकार को करना है। बोर्ड दोनों तरीके से परीक्षाएं आयोजित करने तथा अन्य विकल्प को भी ढूंढ रहा है। मार्च तक सब कुछ सामान्य हुआ तो परीक्षाएं ऑफलाइन कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जा सकती है।