Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    All souls day: कैथोलिक समुदाय ने कब्र पर चढ़ाए फूल Jamshedpur News

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Mon, 02 Nov 2020 04:06 PM (IST)

    All souls day.बेल्डीह स्थित चर्च स्कूल से सटे कब्रिस्तान के आसपास मेले जैसा नजारा रहा। फूल मोमबत्ती अगरबत्ती बेचने वालों की दुकान तो लगी ही थी चाट-पक ...और पढ़ें

    Hero Image
    ऑल सोल्स डे पर पूर्वजों के कब्र पर फूल चढ़ाते इसाई समुदाय के लोग। जागरण

     जमशेदपुर, जासं।  शहर में कैथोलिक समुदाय के ईसाई धर्मावलंबियों ने ‘ऑल सोल्स डे’ मनाया, जिसे लेकर बेल्डीह कब्रिस्तान में खासी चहल-पहल रही। सुबह से ही बेल्डीह के अलावा भुइयांडीह स्थित बाबूडीह व करनडीह स्थित जसकनडीह कब्रिस्तान में समुदाय के लोगों ने अपने पूर्वजों की कब्र पर फूल चढ़ाए, मोमबत्ती जलाई और वहां बैठकर उन्हें याद किया। मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान बेल्डीह स्थित चर्च स्कूल से सटे कब्रिस्तान के आसपास मेले जैसा नजारा रहा। फूल, मोमबत्ती, अगरबत्ती बेचने वालों की दुकान तो लगी ही थी, चाट-पकौड़ी, गुब्बारे आदि बेचने वाले भी पहुंच गए थे। इस बार यहां का नजारा कुछ अलग दिखा। कोरोना की वजह से अधिकतर लोग मास्क पहनकर आए थे। सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे थे। कब्रिस्तान की सजावट भी की गई थी। एक दिन पहले रविवार को ही यहां सफाई की गई थी। शहर में कैथोलिक ईसाई की अच्छी-खासी तादाद है। इसमें ज्यादातर लोग बिष्टुपुर स्थित बेल्डीह कब्रिस्तान जाते हैं, जबकि टेल्को-बिरसानगर आदि के लोग बाबूडीह और जुगसलाई, परसुडीह, करनडीह आदि इलाके के मसीही जसकनडीह कब्रिस्तान जाते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ। शाम को कैथोलिक समुदाय के मसीही गिरजाघर जाएंगे, जहां कलीसिया में मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना होगी। 

    कैथोलिक या आर्थोडाक्स ईसाई धर्मावालंबियों का यह प्रमुख त्योहार है। अन्य कैथोलिक के अलावा अन्य मसीही समाज यह उत्सव ईस्टर संडे को मनाते हैं। इसमें लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं, उनके अच्छे कार्यों को याद करते हैं।