Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News : एनटीटीएफ जमशेदपुर के छात्रों का शानदार प्लेसमेंट, जानें कौन-कौन सी आई कंपनियां

    By Sanam SinghEdited By:
    Updated: Sat, 21 May 2022 06:54 PM (IST)

    Jamshedpur News एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में आए कंपनियों ने लिखित परीक्षा से छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा एवं तकनीकी क्षमता को परखा। क्राफ्ट्समैन आटोमेशन कंपनी द्वारा सात मेकाट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के छात्रों को लॉक किया गया।

    Hero Image
    Jamshedpur News : कैंपस में चयनीत छात्र।

    जासं, जमशेदपुर : एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में विभिन्न कंपनियों द्वारा कैंपस सेलेक्शन किया गया। इसमें छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए संस्थान को गौरवान्वित किया। कंपनी द्वारा लिखित परीक्षा, छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा एवं तकनीकी क्षमता को परखा गया। क्राफ्ट्समैन आटोमेशन कंपनी द्वारा सात मेकाट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के छात्र जिसमे अर्चित घोष, महताब आलम, विशाल कुमार, सूरज लोहार, रूपेश कुमार साहू, नरेंद्र कुमार, रोचाब राज को 2.5 लाख के पैकेज पर लाक किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनल ईयर के ही मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग की छात्रा अंकिता मोदी एवं नंदिनी मिश्रा, टूल एंड डाई इंजीनियरिंग से रोशनी यादव, नीरज मिंज, आशीष महतो को 2.94 लाख के पैकेज पर कंपनी इकाम सिस्टम द्वारा चुना गया। इसी के साथ मेकाट्रोनिक्स फाइनल ईयर के छात्र शशांक कुमार ओझा एवं इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग की छात्रा आफरीम को कंपनी जय सेल्स कारपोरेशन द्वारा 2.2 लाख के पैकेज पर लाक किया गया। सभी छात्र एनटीटीएफ गोलमुरी के फाइनल ईयर के है।

    करीम सिटी कालेज में व्याख्यान

    जमशेदपुर। स्वास्थ्य हमारे लिए अनमोल मोती है। स्वास्थ्य से तात्पर्य शारीरिक स्वास्थ्य तथा मानसिक स्वास्थ्य दोनों है। कहा जाता है कि शारीरिक स्वास्थ्य पर ही मानसिक स्वास्थ्य निर्भर है। हमारे छात्र-छात्राओं के लिए दोनों प्रकार के स्वास्थ्य आवश्यक हैं। अतः इसकी सुरक्षा उन्हे योजनाबद्ध तरीके से करना चाहिए, ताकि शरीर के साथ-साथ उनका करियर भी अच्छा हो सके। यह बातें करीम सिटी कालेज के मनोविज्ञान स्नातकोत्तर विभाग के तत्वाधान में आयोजित एक व्याख्यान में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर महिला महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या एवं वर्तमान मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा डा. सबीहा यूनुस ने कही। यह व्याख्यान मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि के व्याख्यान से पूर्व कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए करीम सिटी कालेज मनोविज्ञान स्नातकोत्तर विभाग के अध्यक्ष डा. फिरोज इब्राहिमी ने स्वागत भाषण किया। उन्होंने बताया कि पिछले दो सालों तक हम सभी कोरोना जैसी महामारी के प्रभाव में रहे। इस दौरान हम सभी मानसिक तनाव और अवसाद के शिकार हुए जिससे हम सभी शायद अब तक नहीं भर पाए हैं। करीम सिटी कालेज में आयोजित इस व्याख्यान में डा. जकी अख्तर, डा. उधम सिंह, डा. सुहीना चटर्जी एवं प्रो एस पंडा के अतिरिक्त कई शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।