Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार-यूपी से बुलवाकर अपने बदले दिला रहे थे परीक्षा, अब झेलेंगे आजीवन प्रतिबंध

    निबंधित कर्मचारी पुत्रों की लिखित परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े में जो भी निबंधित कर्मचारी पुत्र संलिप्त पाए गए हैं कंपनी प्रबंधन सभी का रजिस्ट्रेशन नंबर पर आजीवन प्रतिबंध कर रही है। भविष्य में कंपनी की ओर से निकलने वाली किसी भी परीक्षा में वे सम्मिलित नहीं हो पाएंगे।

    By Vikas SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 08 Mar 2022 02:11 PM (IST)
    Hero Image
    फर्जीवाड़ा में शामिल निबंधित पुत्रों पर आजीवन प्रतिबंध, जांच के लिए टाटा स्टील ने बनाई आंतरिक जांच कमेटी

    जमशेदपुर (निर्मल)। टाटा स्टील द्वारा रविवार को आयोजित निबंधित कर्मचारी पुत्रों की लिखित परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े में जो भी निबंधित कर्मचारी पुत्र संलिप्त पाए गए हैं, कंपनी प्रबंधन सभी का रजिस्ट्रेशन नंबर पर आजीवन प्रतिबंध कर रही है। भविष्य में कंपनी की ओर से निकलने वाली किसी भी परीक्षा में वे सम्मिलित नहीं हो पाएंगे। टाटा स्टील द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में फर्जीवाड़ा करते आठ मुन्ना भाई धराए थे। जो निबंधित कर्मचारी पुत्रों के बदले में परीक्षा में बैठे थे लेकिन पकड़े गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला सामने आने के बाद कंपनी प्रबंधन ने बिष्टुपुर थाने में एफआइआर दर्ज करा दी है। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए आंतरिक जांच कमेटी भी गठित की है। यदि इस फर्जीवाड़े में निबंधित पुत्रों के अलावा संबधित पर्सनल नंबर वाले कर्मचारी भी संलिप्त पाए गए तो कोड आफ कंडक्ट के तहत उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। प्रबंधन उन्हें भी शोकाज जारी कर पूरे मामले में स्पष्टीकरण मांग सकती है। रविवार को हुई लिखित परीक्षा में 7500 कर्मचारी पुत्र शामिल हुए थे जिसके लिए शहर में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

    फर्जीवाड़ा के खिलाफ प्रबंधन ने एफआइआर दर्ज करा दी है। जो भी इनमें संलिप्त पाए गए हैं सभी का रजिस्ट्रेशन आजीवन बैन कर दिया जाएगा। यदि कोई कर्मचारी भी इसमें संलिप्त पाए जाते हैं तो टाटा कोड आफ कंडक्ट के तहत उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए हमने जांच कमेटी गठित कर दी है। -प्रबंधन, टाटा स्टील

    फर्जीवाड़ा में टाटा स्टील के कर्मचारी समेत आठ फर्जी परीक्षार्थी भेजे गए जेल

    टाटा स्टील के निबंधित आश्रित बहाली परीक्षा में शामिल होने वाले फर्जी परीक्षार्थियों के सामने होने के मामले में बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने सोमवार को टाटा स्टील के कर्मचारी कदमा बीएच एरिया निवासी असादुल्लाह समेत आठ आरोपितों को अदालत में प्रस्तुत किया जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। टाटा स्टील कर्मचारी असादुल्लाह, उसके भाई मो. मौसूफ आलम पर फर्जी परीक्षार्थियों को बिष्टुपुर के धतकीडीह बिहार लाज में ठहराने और वास्तविक परीक्षार्थियों के बदले फर्जी परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल कराने के आरोप है।

    वहीं न्यायिक हिरासत भेजे गए आरोपितों में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के न्यूरिया हुसैनपुर निवासी मो. इंतखाब, तौसिफ अहमद, मो. फैसल खान, हसीब अहमद, रहुल अमीन, बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ थाना क्षेत्र खान्दकपुर के मोनू कुमार और बिहारशरीफ नूरसराय के अभिषेक कुमार शामिल है। रविवार को पुलिस ने परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया था। वहीं पुलिस को मामले में 14 आरोपितों की तलाश है मामले में 22 के विरुद्ध बिष्टुपुर थाना में टाटा स्टील सुरक्षा विभाग के प्रबंधक विनीत कुमार ङ्क्षसह की शिकायत पर साजिश के तहत धोखाधड़ी किए जाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    सीसीआर डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने बताया सभी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिले है। आरोपितों के पास से वास्तविक परीक्षार्थी से संबंधित प्रवेश पत्र, आधार कार्ड एवं दस्तावेज जब्त किए गए है। आरोपितों को 41ए के अंतर्गत नोटिस देकर गिरफ्तारी के पूर्व जवाब मांगा गया था, लेकिन किसी के द्वारा उन पर लगाए गए आरोप के प्रतिरक्षा में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। फर्जी परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास कराने के लिए सात हजार रुपये में सौंदा किया था। 2500 रुपये अग्रिम तौर पर भुगतान किया गया था।

    इन आरोपितों की पुलिस को है तलाश

    पुलिस को मामले में कदमा बीएच एरिया मो. मौसूफ, उत्तर प्रदेश के सलमान, मो. जफर, कमरान, बिहार के नालंदा संतोष कुमार, नीतिश कुमार, कदमा बीएच एरिया मो. तारिक जिया, मो. अरशद जमाल, मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड के जाकिरनगर के मो. असराफुल हक, धतकीडीह के अजहर अली अंसारी, जुगसलाई महतो पाड़ा के मो. रियाजुद्दीन, कदमा उलियान पथ के अशोक कुमार, बागबेड़ा हरहररगुट्टू विकास ङ्क्षसह, मानगो गांधी मैदान आजादनगर के मो. अकील की तलाश है। गिरफ्तारी को पुलिस की छापामारी जारी है।