Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Business Ideas : कम बजट में शुरू करें यह बिजनेस, कमाई होगी अच्छी, रिस्क भी कम

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 20 Oct 2021 11:15 AM (IST)

    Business Ideas कोरोना काल में कईयों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई तो अनेकों की नौकरियां चली गई। अगर आप छोटा बिजनेस से जिंदगी पटरी पर लाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। कई ऐसे व्यवसाय हैं जहां कम पूंजी में अच्छी कमाई हो सकती है....

    Hero Image
    Business Ideas : कम बजट में शुरू करें यह बिजनेस

    जमशेदपुर : अगर आप बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो देर नहीं करें। कम बजट में आप कई तरह के बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आपके पास कई सारे विकल्प मौजूद है। अभी के समय में हर कोई आत्मनिर्भर बनना चाहता है। ऐसे में हम आपको कुछ बिजनेस आइडिया के बारे में बता रहे हैं जिसे शुरू कर आप लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि कम बजट के बावजूद इसमें मुनाफा अच्छी होती है। आइए आपको बताते हैं कि कम बजट में क्या-क्या बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस : आज के समय में कई ऐसी कंपनियां हैं जो अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना चाहती है। इसके लिए एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस बेहतर विकल्प है। इसके तहत लोगों को ऑफर किया जाता है। एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस का मतलब होता है आपको अपने किसी भी सोर्स जैसे-ब्लॉग या वेबसाइट के द्वारा किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना। कंपनी इस प्रोग्राम के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ती है।

    ड्रॉप शिपिंग बिजनेस : ड्रॉप शिपिंग बिजनेस भी अच्छा विकल्प है। इसमें बिना कोई पूंजी लगाए आप शुरू कर सकते हैं। दरअसल, जब कोई ग्राहक किसी प्रोडक्ट का ऑर्डर ऑनलाइन देता है तो ड्रॉप शिपिंग कंपनी उस प्रोडक्ट का आर्डर उसके रिटेलर के पास भेज देती है। वो रिटेलर उस प्रोडक्ट को सीधे ग्राहक के पास भेज देता है। ड्रॉप शिपिंग बिजनेस में आपको एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तैयार करना होता है, जिसमें ऑर्डर में आए हुए प्रोडक्ट्स डिस्प्ले होंगे।

    ऑनलाइन ट्यूशन बिजनेस : कोरोना के बाद ऑनलाइन की मांग तेजी से बढ़ी है। स्कूल से लेकर ट्यूशन तक की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है। ऐसे में आप ऑनलाइन ट्यूशन क्लास की शुरुआत कर सकते हैं। इस दौरान अगर परिणाम अच्छा होता है तो आपका बिजनेस तेजी से बूम कर जाएगा।

    टिफिन सर्विस बिजनेस : आज के समय में हर कोई अपने-अपने कामों में इतना अधिक व्यस्त हो गया है कि उसके पास दोपहर का खाना खाने के लिए घर आने का भी समय नहीं है। ऐसे में आप टिफिन सर्विस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें आपको कंपनी या तमाम ऑफिस में जाकर ऑर्डर लेना होगा। उसके बाद रोजाना टिफिन पहुंचाना होगा। यह रोजगार आज के समय में काफी बेहतर है। क्योंकि बाहर का खाना खाने से हर कोई बचना चाहता है।