Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Business Ideas : नौकरी की चिंता छोड़ 70 हजार में शुरू करें यह बिजनेस, 25 साल तक होगी कमाई

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 20 Sep 2021 06:00 AM (IST)

    Business Ideas कोरोना काल में कई लोगों की नौकरी चली गई तो सैकड़ों लोग बेरोजगार हो गए। हम आज एक ऐसा बिजनेस आइडिया आपको शेयर कर रहे हैं जिससे न सिर्फ ज्यादा कमाई होगी बल्कि सरकार भी सहायता कर रही है...

    Hero Image
    नौकरी की चिंता छोड़ 70 हजार में शुरू करें यह बिजनेस, 25 साल तक होगी कमाई

    जमशेदपुर : यदि आप बेरोजगार हैं और कोई रोजगार करना चाहते हैं तो हम आज बताते हैं आपको सही उपाय। यदि आपके पास अपना खाली पड़े छत का उपयोग कर लाखों की कमाई कर सकते हैं।

    इसके लिए आपको अपनी छत पर सोलर पैनल लगाना होगा। सोलर पैनल को कहीं भी इंस्टाल किया जा सकता है। आप चाहें तो छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बनाकर ग्रिड में भी सप्लाई कर सकते हैं।

    आइए जानते है इस स्कीम का पूरा प्रोसेस और लाभ

    अगर आप पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको महज 10 प्रतिशत रकम का ही भुगतान करना होता है। बाकी 90 प्रतिशत खर्च सरकार एवं बैंक मिलकर उठाएगी। कुसुम योजना के तहत सब्सिडी पर सोनल पैनल मुहैया कराए जाते हैं। राज्य सरकारें सोलर पैनल पर 60 प्रतिशत सब्सिडी लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेजती है। जबकि 30 प्रतिशत सब्सिडी बैंक की ओर से दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना होगा खर्च

    एक सोलर पैनल की कीमत लगभग एक लाख रुपये है। हर राज्य के हिसाब से यह खर्च अलग-अलग है, लेकिन सरकार से मिलने वाली सब्सिडी के बाद एक किलोवाट का सोलर प्लांट मात्र 60-70 हजार रुपये में इंस्टाल हो जाता है। जानकारी हो कि कुछ राज्य

    इसके लिए अलग से अतिरिक्त सब्सिडी भी दे रहे हैं। सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए अगर एक साथ 60 हजार रुपये नहीं है तो आप

    किसी भी बैंक से होम लोन ले सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने सभी बैंकों को होम लोन देने को कहा है।

    25 साल तक होगी कमाई

    सोलर पैनलों की उम्र 25 साल की होती है। इस पैनल को आप अपनी छत पर आसानी से इंस्टाल करा सकते हैं। और पैनल से प्राप्त होने वाली बिजली निश्शुल्क होगी। साथ ही बची हुई बिजली को ग्रिड के जरिए सरकार या कंपनी को बेच भी सकते हैं। यानि फ्री के साथ कमाई। अगर आप अपने छत पर दो किलोवाट का सोलर पैनल इंस्टाल कराते हैं तो दिन के 10 घंटे तक धूप निकलने की स्थिति में इसमें करीब 10 यूनिट बिजली बनेगी। अगर महीने के हिसाब से देखें तो दो किलोवाट का सोलर पैनल करीब 300 यूनिट बिजली बनाएगा।

    कहां से खरीदें सोलर पैनल

    सोलर पैनल खरीदने के लिए राज्य सरकार की रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए राज्यों के प्रमुख शहरों में कार्यालय बनाए गए हैं। हर शहर में प्राइवेट डीलर्स के पास भी सोलर पैनल उपलब्ध होते हैं। सब्सिडी के लिए फार्म भी अथॉरिटी कार्यालय से ही मिलेगा। अथॉरिटी से लोन लेने के लिए पहले संपर्क स्थापित करना होगा।

    मिलेंगे 500 वाट तक के सोलर पैनल

    सरकार की ओर से पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर यह पहल शुरू की गई है। जरूरत के हिसाब से 500 वाट तक की क्षमता के सोलर पावर पैनल लगा सकते हैं। इसके तहत 500 वाट के ऐसे प्रत्येक पैनल पर 50 हजार रुपये तक खर्च आएगा। यह प्लांट एक किलोवाट से पांच किलोवाट क्षमता तक लगाए जा सकते हैं।

    मेंटनेंस पर नहीं लगता कोई खर्च

    सोलर पैनल में मेंटनेंस खर्च की भी टेंशन नहीं है। लेकिन हर 10 साल में एक बार इसकी बैटरी बदलनी होती है। इसका खर्च करीब 20 हजार रुपये होता है। इस सोलर पैनल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाया जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner