NIT Package : एनआईटी के छात्रों को बंपर सैलरी, Microsoft, Google से लेकर Goldman sachs कतार में
NIT Placement इंजीनियरिंग कॉलेज की बात करें तो आइआइटी के बाद एनआइटी का स्थान आता है। एनआइटी के छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें बंपर प्लेसमेंट मिल रहा है। गूगल माइक्रोसॉफ्ट कतार में लगे हुए हैं...

जमशेदपुर, जासं। देश भर के एनआईटीस में अगस्त माह से प्लेसमेंट की शुरुआत हो चुकी है। कोविड-19 महामारी के बावजूद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में नामी गिरामी कंपनियों ने रुचि दिखाई है। छात्रों की प्रतिभा का लोहा कंपनियों ने भी माना है। एनआईटी राउरकेला, जमशेदपुर, वारंगल, जालंधर, सुरथकल, कालीकट, और नागपुर में कैंपस प्लेसमेंट भारी उछाल देखा गया है। सर्वश्रेष्ठ पैकेज देने के मामले में एनआईटी राउरकेला जहां सबसे आगे है तो जमशेदपुर एनआइटी दूसरे नंबर पर है।
पिछले साल की तुलना वेतन में 20 फीसद तक इजाफा
इनमें से कई संस्थानों ने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में औसत वेतन में 10-20% की वृद्धि देखी है। माइक्रोसॉफ्ट ने अधिकांश एनआईटी परिसरों में अपनी सर्वश्रेष्ठ पैकेज दी है। एनआईटी कालीकट में स्टार्टअप ट्रेसेबल एआई ने एक छात्र को 67.6 लाख रुपए में लॉक किया है। वहीं राउरकेला का सर्वश्रेष्ठ पैकेज 46.08 तथा जमशेदपुर का सर्वश्रेष्ठ पैकेज 45.6 लाख है। प्लेसमेंट अधिकारियों ने बताया कि अभी और कंपनियां आने वाली है। उम्मीद है अच्छा प्लेसमेंट होगा।
टैक टैलेंट की भारी मांग
एनआईटी कालीकट के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रमुख साजिथ वी ने कहा कि इस साल इन परिसरों में अधिक सॉफ्टवेयर और परामर्श कंपनियां और स्टार्टअप लाइन में हैं। टेक टैलेंट की भारी मांग है। कुछ प्लेसमेंट अधिकारियों ने कहा कि फर्म इस साल एनआईटी से बड़ी संख्या में भर्ती कर रही है।
टेक सेगमेंट में एक और रिक्रूटर, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पिछले साल लगभग 800 की तुलना में इस साल मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग कॉलेजों से 3,500 लोगों को काम पर रख रहा है। पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के चीफ पीपल ऑफिसर समीर बेंद्रे ने कहा, हमारे हायरिंग सोर्स में आईआईटी, एनआईटी से भारत के प्रतिभाशाली दिमाग के साथ-साथ आईआईएम (ए, बी और सी) के माध्यम से प्रबंधन ग्रेड का सही मिश्रण भी शामिल है।
एनआइटी वारंगल का औसत वेतन 20 लाख
एनआईटी वारंगल में औसत वेतन 20 लाख रुपये प्रति वर्ष है जो पिछले साल अक्टूबर तक 18 लाख रुपये प्रति वर्ष था। माइक्रोसॉफ्ट ने अब तक का सबसे ज्यादा सैलरी ऑफर दिया है। कैंपस में पिछले साल के 190 की तुलना में इस साल भर्ती करने वालों की संख्या में 20% से अधिक की वृद्धि देखी गई है। एनआईटी वारंगल के सेंटर फॉर करियर प्लानिंग एंड डेवलपमेंट के प्रमुख किरण कुमार के ने कहा हम उम्मीद करते हैं कि उच्चतम वेतन बढ़ेगा क्योंकि हमारे पास अधिक नियोक्ता कंपनियां है।
एनआईटी सुरथकल में माइक्रोसॉफ्ट ने ज्यादा सैलरी दी
एनआईटी सुरथकल में जहां अगस्त के अंतिम सप्ताह में प्लेसमेंट शुरू हुआ, प्लेसमेंट के लिए बैठे 785 बैच के लगभग आधे बैच को ऑफर मिले हैं। यहां भी सबसे ज्यादा सैलरी माइक्रोसॉफ्ट की है और इस साल औसत सैलरी 21.4 लाख रुपए सालाना है। इस साल एनआईटीके सुरथकल आने वाले नियोक्ताओं में माइक्रोसॉफ्ट, गोल्डमैन सैक्स और क्वालकॉम शामिल हैं। डा. बीआर अंबेडकर एनआईटी जालंधर के 680 स्नातक इंजीनियरिंग छात्रों में से लगभग आधे को नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं।
एनआइटी राउरकेला में औसत वेतन 21 लाख
एनआईटी राउरकेला में सबसे अधिक वेतन इस साल 46.08 लाख रुपये प्रति वर्ष है, जो पिछले साल 45 लाख रुपये प्रति वर्ष था। इसके प्रशिक्षण और प्लेसमेंट केंद्र के प्रमुख उमेश सी पाटी ने कहा कि राउरकेला में अब तक दिया जाने वाला औसत वेतन 21 लाख रुपये प्रति वर्ष है। इस वर्ष प्लेसमेंट का दृश्य आशाजनक है और पिछले वर्ष की तुलना में भारी सुधार दिखा रहा है। पाटी ने कहा कि चल रहे प्लेसमेंट ड्राइव के कोविड का प्रभाव न्यूनतम है।
एनआइटी जमशेदपुर में 91.11 प्रतिशत प्लेसमेंट
एनआइटी जमशेदपुर में 91.11 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट अब तक हो चुका है। छात्रों का औसत वेतन 12-15 तक है। इसमें 506 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था और 461 छात्रों का अब तक प्लेसमेंट हो चुका है। इसके अलावा उच्च शिक्षा के लिए इस साल आइआइएम अहमदाबाद के लिए एक आइआइएससी बेंगलुरू के लिए एक, एक्सएलआरआइ जमशेदपुर के लिए एक, अमेरिका बेस्ड यूनिवर्सिटी के लिए 2 तथा आइआइटी 2, मैनेजमेंट संस्थान में 3 छात्रों का चयन किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।