टेक्नोलाजी एंड करियर बियांड 2025 विषय पर छात्रों काे मिला मार्गदर्शन
करियर पाथवे का आयोजन साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय के बिहार एसोसिएशन अडिटोरियम में किया गया। इस करियर पाथवे में टेक्नोलाजी एंड करियर बियांड 2025 विषय पर खुलकर मंथन हुआ और छात्र-छात्राओं का उनके करियर को लेकर मार्गदर्शन भी किया गया।

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने अमृता विश्व विद्यापीठम के सहयोग से करियर पाथवे का आयोजन किया। इसका आयोजन साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय के बिहार एसोसिएशन अडिटोरियम में शुक्रवार को हुआ। करियर पाथवे में टेक्नोलाजी एंड करियर बियांड 2025 विषय पर खुलकर मंथन हुआ। इसमें अमृता विश्व विद्यापीठम की ओर से एकेडमिक मैनेजर एवं काउंसलर डा. शौरी कुटप्पा, असिस्टेंट मैनेजर रोहन पिल्लई और करियर काउंसलर अरूपेंद्र सोनी ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। इसके साथ ही करियर बेहतर बनाने के लिए इंजीनियङ्क्षरग और अन्य कोर्सेज की जानकारी दी। मंच का संचालन एंकर रंजीत कुमार ने किया। इससे पूर्व पाथवे सेमिनार का उद्घाटन अमृता विश्व विद्यापीठम के एक्सपर्ट, करियर मोटिवेटर, दैनिक जागरण जमशेदपुर के यूनिट हेड ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में शामिल छात्राएं
कोर्सेज की दी जानकारी
अमृता विश्वविद्यापीठम के असिस्टेंट मैनेजर रोहन पिल्लई ने करियर पाथवे सेमिनार के उद्देश्य और वर्तमान में टेक्नोलाजी के बढ़ते अनुप्रयोग व इसमें करियर की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आज का समय टेक्नोलाजी का है। साथ ही, छात्रों को इंजीनियरिंग के स्पेशलाइज्ड कोर्सेज जैसे आर्टिफिसियल लर्निंग, डेटा साइंस, ड्रोन, एयरक्राफ्ट, आटोमोबाइल, रोबेटिक्स और फाइव जी समेत कई विषयों से परिचित कराया।
प्लान ए और बी दोनों रखें तैयार
करियर का अहम सवाल है कि इसका बेहतर चयन कैसे करें और विश्व विद्यापीठम के प्रजेंटेशन के दौरान इसके बारे में विस्तार से बताया गया। इसमें अपने लक्ष्य प्रति ईमानदारी, साइंस नहीं लेने या लेने का स्पष्ट तर्क, सपने को परिभाषित करने और इसके बैकअप प्लान आदि के महत्व की जानकारी दी गई। डा. शौरी कुटप्पा ने बताया कि आज के प्रतियोगी माहौल में करियर का प्लान ए और बी दोनों को एक साथ लेकर चलना बेहद जरूरी हो गया है, ताकि आप असफल न हों। इसके साथ ही अपने एप्टीट्यूट और एटीट्यूट दोनों को पाजिटिव रखने के साथ ही समय के हिसाब से तैयार रखें।
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते विशेषज्ञ
इन स्कूलों के बच्चे हुई शामिल
करियर पाथवे सेमिनार में सिटी के कई बड़े और महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थानों के बच्चे शामिल हुए। इनमें जेवियर स्कूल, जुस्को स्कूल कदमा, ग्रेजुएट कालेज, एडीएलएस सन शाइन स्कूल, को-आपरेटिव कालेज सहित अन्य शिक्षण संस्थान के बच्चे शामिल हुए।
करियर और अध्यापन में टेक्नोलाजी का इस्तमाल है जरूरी
आज हर पल चुनौती आ रही है और अध्यापन के साथ ही लर्निंग में भी तकनीक का प्रभाव बढ़ा है। ऐसे में टेक्नोलाजी की शिक्षा बेहद जरूरी हो चुकी है। यह एक बड़ी चुनोती है और इसका सामना करने में शिक्षकों का रोल अहम होता है। इन्हीं पहलुओं को ध्यान में रख करियर पाथवे के तहत प्रिंसिपल मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने अमृता विश्वविद्यापीठम के सहयोग से फ्यूचर रेडी पर चर्चा की। इस मीट में शहर के स्कूलों के ङ्क्षप्रसिपल और शिक्षक उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।