Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोन मंडप में शादियों के लिए शुरू हुई बुकिंग, एक दिन के लिए इतने रूपये लगेंगे Jamshedpur News

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 18 Nov 2020 09:39 AM (IST)

    जिला प्रशासन के आदेश के बाद अब जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति सिदगोड़ा टाउन हॉल परिसर में स्थित सोन मंडप में बुकिंग शुरू करने की इजाजत दे दी गई है। इससे पूर्व कोरोना के कारण सोन मंडप को जिला प्रशासन ने अपने पास रिजर्व रखा गया था।

    सोन मंडप में शादियों के लिए शुरू हुई बुकिंग। जागरण

    जमशेदपुर (जागरण संवाददाता) । जिला प्रशासन के आदेश के बाद अब जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति सिदगोड़ा टाउन हॉल परिसर में स्थित सोन मंडप में बुकिंग शुरू करने की इजाजत दे दी गई है। इससे पूर्व कोरोना के कारण सोन मंडप को जिला प्रशासन ने अपने पास रिजर्व रखा गया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि अब कोई भी व्यक्ति सगाई, विवाह व अन्य कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए सोन मंडप का बुकिंग सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशानिर्देशों के पूर्ण अनुपालन के शर्त के साथ प्रारंभ कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि एक दिन का बुकिंग के लिए 17000 किराया एवं 5000 की सुरक्षित राशि डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा की जानी है। पांच हजार रुपये की सुरक्षित राशि समारोह के आयोजन के पश्चात क्षतिपूर्ति का समायोजन करते हुए लौटा दी जाएगी। इच्छुक आवेदक जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय में कमरा संख्या 5 में  एक दिन के लिए बुकिंग राशि 22000 रुपये की डिमांड ड्राफ्ट के साथ आवेदन समर्पित कर सकते हैं। आवेदक की तिथि को सोम मंडप उपलब्ध होने की स्थिति में बुकिंग कंफर्म कर दिया जाएगा। आवेदन देने के लिए निर्धारित प्रपत्र जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कमरा नंबर 17 से प्राप्त किया जा सकता है।

    अत्याधुनिक है सोन मंडप

    सिदगोड़ा टाउन हॉल परिसर में स्थित सोन मंडप बेहद ही आकषर्क है। सोन मंडप पूरी तरह वातानुकुलित है। जिसमें छह कमरे व दो बड़े हाल है। जहां महंगे सोफा सेट से सुसज्जित है। चकाचक हॉल व महंगे समान से सुसज्जित सोन मंडप नाम के ही अनुरूप दिखाई देता है। किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं दिखता। पहले इसका संचालन पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के करीबी करते थे, लेकिन उनके चुनाव हारने के बाद जिला प्रशासन ने इसे अपने कब्जे में ले लिया था।

    comedy show banner