Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suicide in Ghatshila : घाटशिला में पंखे से लटकती मिली महिला की लाश, कपड़ा कारोबारी की थी पत्‍नी

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jan 2021 07:16 PM (IST)

    घाटशिला थाना क्षेत्र के कासीदा स्थित दत्ता रेसिडेंस के समीप गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे घर के अंदर कमरे से दुपट्टा के सहारे पंखे से लटकती विवाहिता संताना त्रिहान का शव बरामद किया गया। मृतका के पति बिपिन त्रिहान ने बताया वे पेशे से कपड़ा व्यवसायी हैं।

    Hero Image
    घाटशिला में कपड़ा कारोबारी की पत्‍नी ने आत्‍महत्‍या कर ली।

    घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम), जासं। घाटशिला थाना क्षेत्र के कासीदा स्थित दत्ता रेसिडेंस के समीप गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे घर के अंदर कमरे से दुपट्टा के सहारे पंखे से लटकती विवाहिता संताना त्रिहान का शव बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई अंकित कुमार पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंंचे और  मृतका के पति बिपिन त्रिहान एवं पुत्री का बयान लेते हुए साक्ष्य जुटाने का प्रयास में जुट गए। पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिए अनुमंडल अस्पताल के शीतगृह में भेज दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया है कि पुलिस- प्रशासन के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों के द्वारा घर के पीछे की खिड़की के शीशे एवं दरवाजे को तोड़ते हुए विवाहिता का शव फंदे से उतार लिया गया था। मृतका के पति बिपिन त्रिहान ने बताया वे पेशे से कपड़ा व्यवसायी हैं। जमशेदपुर में उनकी दुकान है। पत्नी की मौत के विषय में कोई जानकारी नहीं है कि आखिरकार ऐसा कदम क्यों उठाया। इधर,मृतका की बेटी प्रिया त्रिहान ने बताया वह बीडीएसएल महिला महाविद्यालय में 12 वीं की छात्रा है। माता- पिता ने उसकी शादी के लिए रिश्ता राकेश दत्ता के साथ तय किया था। होनेवाले पति से संपर्क करने के लिए दत्ता रेसिडेंस में कार्यरत कर्मचारी राजा दत्ता से मदद मांगते हुए मोबाइल फोन पर बात कर कर रही थी।  इस दौरान मुझे बात करते हुए मां ने सुन लिया और नाराज हो गई। मुझे डांट फटकार लगाते हुए कमरे से धकेलकर बाहर निकाल दिया और दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया। काफी घबराहट होने के साथ- साथ अनहोनी की आशंका हुई तो मदद के लिए शोर मचाते हुए आसपास मौजूद पड़ोसियों को बुलाया।  

    पुलिस को अंत्‍यपरीक्षण र‍िपोर्ट का इंतजार

    घटना के संबंध में थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि फिलहाल पुलिस घटना को आत्महत्या मानकर अनुसंधान में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही मामले की सत्यता उजागर हो पाएगी।

     

    comedy show banner
    comedy show banner