Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Motors Block closure: टाटा मोटर्स में आज से तीन दिन का ब्लॉक-क्लोजर, कमिंस में दो दिन

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Mon, 29 Nov 2021 01:50 PM (IST)

    Block closure of three days in Tata Motors टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में सोमवार से बुधवार तक तीन दिन का ब्लाॅक-क्लोजर रहेगा। कंपनी दो दिसंबर को ...और पढ़ें

    Hero Image
    वर्कआर्डर में कमी के कारण दाेनाें कंपनियों ने ब्लाॅक क्लोजर लिया है।

     जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में सोमवार से बुधवार तक तीन दिन का ब्लाॅक-क्लोजर रहेगा। कंपनी दो दिसंबर को खुलेगी। इस सबंध में प्लांट हे़ड विशाल बादशाह के हस्ताक्षर से पहले ही सर्कुलर जारी किया गया था। इधर, टाटा कमिंस में भी सोमवार व मंगलवार तक दो दिन का ब्लाॅक-क्लोजर लिया गया है। यहां कंपनी एक दिसंबर को खुलेगी। वर्कआर्डर में कमी के कारण दाेनाें कंपनियों ने ब्लाॅक क्लोजर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें