Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चुनाव से पहले भाजपा करती है UCC-NRC और हिंदू-मुस्लिम की राजनीति', जमशेदपुर में बोले सचिन पायलट

    By Ch Rao Edited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 05 Nov 2024 09:24 PM (IST)

    चुनाव आते ही भाजपा यूसीसी-एनआरसी हिंदू-मुस्लिम सिख-ईसाई अगड़ी-पिछड़ी की बातें कर आपस में लड़वाने की कोशिश करती है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भाजपा पर यह आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं द्वारा दिए जाने वाले बयान चुनाव अभियान का हिस्सा हैं। पायलट ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी को एक ऐसा प्रत्याशी मिला है जो निडर हैं और इस क्षेत्र के आतंक को खत्म करना चाहते हैं।

    Hero Image
    सचिन पायलट ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। जब-जब चुनाव आता है तब-तब भाजपा यूसीसी-एनआरसी, हिंदू-मुस्लिम, सिख-इसाई, अगड़ी-पिछड़ी की बातें कर आपस में लड़वाने का प्रयास करती है। भाजपा के नेताओं द्वारा दिए जाने वाले बयान चुनाव अभियान का हिस्सा है। यह बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सह राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कही। वे मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने इस दौरान रोड शो भी किया। रोड शो साकची के बिरसा मुंडा चौक से प्रारंभ होकर साकची बाजार, भालूबासा, एग्रिको, सिदगोड़ा, गोलमुरी होते हुए साकची पहुंची। साकची गुरुद्वारा में सचिन पायलट, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत व अन्य कई नेताओं ने माथा टेका। इसके बाद साकची पलंग मार्केट में आयोजित नुक्कड सभा को संबोधित किया।

    इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी को एक ऐसा प्रत्याशी मिला है जो निडर हैं और इस क्षेत्र के आतंक को खत्म करना चाहते हैं। चुनाव जीतने पर डॉ. अजय सबसे पहला काम यहां के लोगों को मालिकाना हक दिलायेंगे जो आज तक 40 साल से नहीं हो पाया।

    'लोगों ने एनडीए को सबक सिखाया'

    इधर, पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में देश के लोगों ने एनडीए को सबक सिखाया। भाजपा की भड़काऊ नीतियों एवं राष्ट्रीय एकता को तोड़ने के प्रयास के कारण 400 पार का नारा देने वाली भाजपा 240 पर अटक गयी। इस कारण नीतिश कुमार और चंद्र बाबू नायडू के भरोसे बैसाखी के सहारे केंद्र सरकार चल रही है। केंद्र सरकार राजनीतिक मजबूरियों के कारण इन दो राज्यों को पैसे दे रही है, लेकिन झारखंड के आदिवासियों, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, गरीब, महिलाएं समेत समाज के हर वर्ग के लोगों का 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये नहीं दे रही है।

    केंद्र सरकार के इस स्टंट का जवाब झारखंड की जनता देगी। झारखंड व महाराष्ट्र में पूर्ण बहुमत के साथ आइएनडीआइए की सरकार बनने वाली है। सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग गैर भाजपा शासित राज्यों में सरकार गिराने के लिए, विधायक -सांसदों को डराने के लिए करती है। जनकल्याणकारी कार्य करने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जैसे नेता को जेल भेजवा दिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया।

    इस रोड शो में पार्टी के प्रत्याशी डा. अजय कुमार, जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, रामाश्रय प्रसाद, चिन्ना राव समेत काफी संख्या में अन्य लोग शामिल थे।

    ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: महागठबंधन ने जारी किया मेनिफेस्टो, झारखंड की जनता से किए 7 वादे

    ये भी पढ़ें- Mallikarjun Kharge: 'भाजपा का मकसद आदिवासी मुख्यमंत्री को हटाकर...', खरगे का बड़ा बयान; PM मोदी को घेरा