Pawan Singh: BJP में शामिल हो सकते हैं पवन सिंह, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा एलान, बोले- समय नजदीक...
Jharkhand News भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह की आने वाली फिल्म ‘कालीमाटी’ का मुहूर्त रविवार को हुआ।
सोनारी स्थित जमशेदपुर म्यूजिक फैक्ट्री में पवन सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि फिल्म कालीमाटी रिकॉर्ड बनाएगी।
पवन सिंह ने कहा कि पहले मेरे पास हिदायत खान नाम से एक कहानी आई थी लेकिन मुझे पसंद नहीं आई। इसके बाद मैंने डायरेक्टर से बातचीत कर उसमें बदलाव किया और इस फिल्म का नाम कालामाटी दिया गया।
पवन सिंह ने कहा कि इस फिल्म का नाम ही बता रहा है कि यह फिल्म सबसे अलग होगी। वहीं, एक सवाल पर उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद मैं बिहार विधानसभा चुनाव जरूर लडूंगा।
इसपर पूछा गया कि क्या वह भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ेंगे, तो पवन सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा कि थोड़ा समय नजदीक आने दीजिए, सबकुछ पता चल जाएगा।
पवन सिंह ने कहा कि उनकी जीत से ज्यादा मेरी हार की चर्चा होती है, इसलिए चुनाव लड़ने से मुझे कोई नहीं रोक सकता है।
बताया जा रहा है कि पवन सिंह लगातार बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं। वह बीजेपी नेताओं को इंटरनेट मीडिया पर उनके जन्मदिन पर लगातार बधाई भी दे रहे हैं।
इसका सबसे ताजा उदाहरण 2 फरवरी को दिखा। जब उन्होंने बीजेपी नेता और आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव को जन्मदिन के मौके पर बधाई दी।
पवन सिंह ने निरहुआ से पहले एक फरवरी को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और आठ जनवरी को बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जन्मदिन की बधाई दी थी।
इस अवसर पर अभिनेत्री खुशी तिवारी, अभिनेता राजा चौधरी, अमरेंद्र शर्मा, बद्री झा सहित अन्य उपस्थित थे।
देशभक्ति और सामाजिक संदेश पर आधारित होगा फिल्म
फिल्म कालीमाटी का डायरेक्टर बद्री झा हैं। उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक देशभक्ति और सामाजिक संदेश पर आधारित होगी, जिसमें पवन सिंह एक दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं।
फिल्म की पटकथा राकेश त्रिपाठी ने लिखी है, जो पहले भी कई शानदार फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं। ‘काली माटी’ एक संघर्ष, बलिदान और न्याय की कहानी है, जो दर्शकों के दिलों को छू जाएगी।
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी वेंकट महेश के हाथों में है, जो इसे एक बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस बनाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्मों में म्यूजिक की अहम भूमिका होती है और इस फिल्म के गाने भी खास होने वाले हैं।
फिल्म के गीतकार आशुतोष तिवारी हैं, जो बेहतरीन गाने लिखने के लिए मशहूर हैं। फिल्म का संगीत पावरफुल और इमोशनल होगा, जो दर्शकों को खूब पसंद आएगा।
इस फिल्म की पूरी शूटिंग जमशेदपुर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में होगा। जबकि एक गीत की शूटिंग मुंबई और लखनऊ में होगी।
मेरी करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म होगी- पवन
- पवन सिंह इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक होगी। फिल्म के एक्शन सीन और डायलाग दर्शकों के बीच बड़ा धमाका करने वाले हैं।
- काली माटी एक ऐसी फिल्म होगी, जो भोजपुरी सिनेमा के स्तर को और ऊंचा ले जाएगी। यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि एक सशक्त संदेश भी देगी।
- फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर नितीश सिंह हैं, जो इसे बड़े स्तर पर प्रमोट करने की योजना बना रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द ही पूरी होने वाली है और इसे इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की योजना है।
यह भी पढ़ें-

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।