Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Truecaller को टक्कर देने आया Bharat Caller App, बिना सेव किए देगी ये सारी सुविधाएं, जाने क्या है खास

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Tue, 24 Aug 2021 09:48 AM (IST)

    अमेरिकी एप Truecaller आज लगभग हर भारतीय स्मार्टफोन में है। लेकिन इस विदेशी एप को टक्कर देने के लिए बाजार में आ गया है भारत ऐप। इस ऐप कई ऐसी खासियत मौजूद है जो Trucaller में भी नहीं है।

    Hero Image
    Truecaller को टक्कर देने आया Bharat Caller App

    जमशेदपुर : अक्सर हमारे फोन पर कई ऐसे बैंक, रियल स्टेट कंपनी और इंश्योरेंस कंपनी सहित शेयर मार्केट से संबधित कॉल आते रहते हैं। जिसमें संबधित फोन मालिक को फंला चीज खरीदने या उसकी सेवा प्राप्त करने के लिए परेशान किया जाता है7 अब तक ट्र कॉलर इन अनचाही कॉल को डि-बार करता या हमें बताता है कि फंला व्यक्ति फोन कर रहा है। जिससे हम उस परेशानी बच जाते थे। लेकिन इसका लेटेस्ट वर्जन कुछ भारतीय छात्रों ने तैयार किया है जो पूरी तरह से न्यू वर्जन वाला है। जाने क्या है खास और कैसे बनी ये भारतीय कॉलर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंगलुरु के छात्रों ने तैयार किया है यह एप

    आपको बता दें कि भारत कॉलर एप कएक कॉलर आइडी एप है जिसे आइआइएम बैंगलुरु के छात्रों ने तैयार किया है। इस टीम के प्रमुख प्रज्वल सिन्हा का कहना है कि हम ट्रू कॉलर का विकल्प तैयार करना चाहते थे जो आत्मनिर्भर भारत के तहत तैयार किया गया हो और पूरी तरह से सुरक्षित हो। इस एप को हम छात्रों ने मिलकर तैयार किया है। कुछ समय पहले भारतीय सेना ने ट्रू कॉलर को सुरक्षा दृष्टिकोण से बैन कर दिया था। ऐसे में हमने इसके विकल्प के रूप में स्वदेशी कॉलर एप को तैयार किया जिसे भारत कॉलर का नाम दिया। प्रज्जवल का कहना है कि भारत का अपना कोई ट्रू कॉलर एप नहीं है इसलिए हमने स्वदेशी एप को बनाने की सोची।

    बिना सेव किए ही करेगा काम

    प्रज्जवल का कहना है कि भारत कॉलर एप दूसरे एप से बिल्कुल भिन्न है। इसे अपने मोबाइल में सेव करने की जरूरत नहीं है ताकि यूजर्स की निजता पर कोई प्रभाव न पड़े। इस एप का डाटा इंक्रिप्टेड फार्मेट में स्टोर किया जाता है और इसका सर्वर भारत के बाहर इस्तेमाल नहीं कर सकता है। यह पूरी तरह से भारतीय यूजर्स के लिए सुरक्षित और फ्रेंडली है। फिलहाल एक करोड यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्प को अग्रेजी, हिंदी, तमिल, गुजराती, बंगाली, मराठी सहित दूसरी अन्य भाषाओं में इस्तेमाल योग्य बनाया गया है। यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार अपनी भाषा को चुन सकते हैं।

    इस तरह से बनी यह एप

    प्रज्जवल बताते हैं कि ट्रू कॉलर एप को पिछले वर्ष भारत सरकार ने बैन कर दिया। ऐसे में हम एक ऐसा एप चाहते थे जो पूरी तरह से स्वदेशी हो। ट्रायल्स सफल होने के बाद हमने इसके पहले वर्जन को लांच किया। जो काफी सफल रहा हालांकि दूसरे अंतराष्ट्रीय एप का हम मुकाबला करने का दावा नहीं करते हैं लेकिन यह पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन हम लगातार अपने एप के वर्जन को अपडेट कर रहे हैं। लौहनगरी निवासी युवराज का कहना है कि भारत कॉलर एप से हम खुश है क्योंकि यह पूरी तरह से स्वदेशी है। इस एप से हम सुनिश्चित हैं कि हमारा डाटा कम से कम दूसरी देश के पास स्टोर तो नहीं है।