Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Business Ideas : इलेक्ट्रिक व्हीकल कोर्स करने वालों को मिलने जा रहा यह बड़ा मौका, सुनकर उछल जाएंगे आप

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 08 Nov 2021 06:15 AM (IST)

    Best Business Ideas पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। नतीजा बाइक हो या कार लोग अब इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद रहे हैं। जाहिर है आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल मैकेनिक की भी मांग बढ़ेगी...

    Hero Image
    Best Business Ideas : इलेक्ट्रिक व्हीकल कोर्स करने वालों को मिलने जा रहा यह बड़ा मौका

    जमशेदपुर : इलेक्ट्रिक कोर्स करने वालों को बड़ा मौका मिलने जा रहा है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई से इन छात्रों की भविष्य चमक जाएगी। दरअसल, आने वाला समय इलेक्ट्रिकल कार, बस, मोटरसाइकिल सहित अन्य गाडि़यों की हैं। ऐसे में अगर आप इलेक्ट्रिक कोर्स कर रहे हैं तो नौकरी की चिंता करने छोड़ दे। आपको कई बेहतर मौका मिलने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ रही मांग

    अभी से ही बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग बढ़ गई है। इसकी बुकिंग तेज हो गई है। लोगों की मांग को देखते हुए इलेक्ट्रिक गाडियों के शोरूम भी खुलने लगे हैं। इधर, इलेक्ट्रिक कोर्स की भी मांग बढ़ने लगी है। छात्रों को इसमें बेहतर भविष्य नजर आने लगा है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस क्षेत्र में कर्मचारियों की वेतन अच्छा होता है।

    कार की बिक्री बढ़ी है तो रिपेयरिंग की डिमांड भी बढ़ रही है

    देश में इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है। उसके हिसाब से रिपेरिंग करने वालों की जरूरत भी बढ़ गई है। जगह-जगह पर मेकेनिक्स एवं सर्विस सेंटर खुलने लगे हैं। इसमें काम करने के लिए मेकेनिक ढूढ़े नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में आप इस आपदा को अवसर में बदल सकते हैं। आप इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मेकेनिक बन कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। साथ ही आपके पास अगर अनुभव को जाए तो आप खुद का ही सेंटर खोल सकते हैं।

    ऑनलाइन ट्रेनिंग से सीख सकते हैं काम

    आज के समय में ऑनलाइन सबकुछ उपलब्ध है। अगर आप इलेक्ट्रक मोटरसाइकिल, कार या बस बनाना सीखना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन का भी सहारा ले सकते हैं।

    इसके माध्यम से विशेषज्ञ आपको घर बैठे सभी तरह की जानकारियां उपलब्ध कराते हैं। यहां तक की कई लोग ऑनलाइन कोर्स भी करा रहे हैं, जिसके माध्यम से आप सीख सकते हैं। इसका प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है। ताकि अगर आप कहीं जॉब के लिए जाए तो परेशानी नहीं हो। आप इसे दिखा सकते हैं।

    इसका लाभ उठाने के लिए आप गूगल में जाएं और इलेक्ट्रिक कार मेकेनिक कोर्स सर्च करेंगे तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हो जाएंगे। इसके बाद आप खुद का भी कारोबार शुरू कर सकते हैं।