Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Business Idea : एसबीआई दे रहा घर बैठे 90 हजार रुपए कमाने का मौका, जल्दी उठाएं लाभ

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Tue, 09 Nov 2021 10:17 AM (IST)

    Best Business Idea कोरोना काल में कईयों की नौकरियां चली गई तो हजारों लोग बेरोजगार हो गए। अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर है। कई ऐसे बिजनेस आइडिया है जिसमें कम पूंजी लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है...

    Hero Image
    Best Business Idea : एसबीआई दे रहा घर बैठे 90 हजार रुपए कमाने का मौका

    जमशेदपुर : देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को पैसा कमाने का मौका दे रहा है। इस बिजनेस को आप घर पर बैठे-बैठे शुरू कर सकते हैं। इसके जरिए आप हर महीने 90 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। आइए जानते हैं कौन सा है वह बिजनेस जिससे आप मोटी कमाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे करें अप्लाई

    अच्छी खासी मोटी कमाई करने के लिए आपको एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी लेनी होगी। इसके लिए आप एसबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी हो कि जो कंपनी एटीएम लगाती है उनसे आपको कांटेक्ट करना होगा। जिन कंपनी की हम बात कर रहे हैं। उनका नाम है इंडीकैश, मुथुट एटीएम और इंडिया वन एटीएम।

    यह है शर्त

    50-80 स्क्वॉयर फुट की जगह होनी चाहिए। दूसरे एटीएम से दूरी 100 मीटर होनी चाहिए। स्पेस ग्राउंड फ्लोर और गुड विजिबिलिटी वाला होना चाहिए। 24 घंटे पावर सप्लाई होनी चाहिए। एक किलोवाट का बिजली कनेक्शन जरूरी है। एटीएम से रोजाना करीब 300 ट्रांजेक्शन की क्षमता होनी चाहिए। एटीएम की जगह में कंक्रीट की छत होनी चाहिए। वी सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट जरूरी है।

    यह डाक्यूमेंट्स लगेंगे

    आइडी प्रुफ - आधार कार्ड, पैन काउर्, वोटर कार्ड, एड्रेस प्रूफ - राशन कार्ड, इलेक्ट्रसिटी बिल, बैंक अकाउंट और पासबुक, फोटोग्राफ्र, ई-मेल आईडी, फोन नंबर, जीएसटी नंबर, फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है।

    फाइनेंशियल डॉक्यूमेंटस

    आपको फाइनेंशियल डॉक्यूमेंटस की जरूरत होगी जिसका डिटेल्स् यहां से मिलेगी।

    • टाटा इंडीकैश - www.indicash.co.in
    • मुत्थुट एटीएम - www.muthootatm.com/suggest-atm.html
    • इंडिया वन एटीएम - india1atm.in/rent-your-space

    इतना करना होगा खर्च

    बता दें कि एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइचीज लेने के लिए अलग-अलग कंपनी के अलग-अलग पैसे हैं, जिन्हें आप

    कंपनी की वेबसाइट में जाकर समझ सकते हैं। एसबीआई एटीएम के लिए दो लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट रखना होगा। यह पूरह तरह रिफंडेबल है। इसके अलावा तीन लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के लिए जरूरत होगी। कुल मिलाकर पांच लाख रुपये तक का निवेश करना होगा।