Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Group: दुर्गा पूजा से पहले कर्मचारियों के घर होगी धनवर्षा, टाटा समूह व आदित्यपुर की कंपनियों में 600 करोड़ तक बोनस

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 10:15 PM (IST)

    टाटा स्टील टाटा मोटर्स सहित शहर में संचालित टाटा समूह की कंपनियों में बोनस को लेकर पहल शुरू हो चुकी है। एक अनुमान के मुताबिक दुर्गा पूजा से पहले टाटा समूह सहित आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में संचालित लगभग 1100 कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों के घर पर धनवर्षा होगी। इस बार सभी कंपनियों को मिलाकर कुल 600 करोड़ रुपये तक बोनस मिलेगा।

    Hero Image
    टाटा समूह व आदित्यपुर की कंपनियों में होगी 600 करोड़ तक बोनस

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स सहित शहर में संचालित टाटा समूह की कंपनियों में बोनस को लेकर पहल शुरू हो चुकी है।

    एक अनुमान के मुताबिक दुर्गा पूजा से पहले टाटा समूह सहित आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में संचालित लगभग 1100 कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों के घर पर धनवर्षा होगी।

    इस बार सभी कंपनियों को मिलाकर कुल 600 करोड़ रुपये तक बोनस मिलेगा। ऐसे में दुर्गा पूजा से लेकर धनतेरस व दीपावली में शहर के बाजार गुलजार होंगे।

    टाटा स्टील में हो सकता है 340 करोड़ बोनस

    वर्ष 2024 में कुल बोनस 303.13 करोड़ मिला था। अधिकतम बोनस 4,09,462 रुपये था। स्टील ग्रेड कर्मचारी को1,13,515 रुपये एनएस ग्रेड कर्मचारियों को अधिकतम बोनस मिला था। डबकि 38,203 रुपये न्यूनतम बोनस था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2023 में बोनस के आंकड़ें

    • 314.70 करोड़ रुपये थी बोनस की कुल राशि
    • 11,676 कर्मचारियों को मिला था बोनस का पैसा
    • 1,59,738 रुपये मिली थी औसतन राशि
    • 42,561 रुपये मिले थे एनएस ग्रेड कर्मचारियों को न्यूनतम बोनस
    • 1,21,718 रुपये एनएस ग्रेड कर्मचारियों को मिला था अधिकतम बोनस

    टाटा स्टील में कार्यरत कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 340 करोड़ रुपये तक बोनस मिल सकता है। कंपनी में बोनस का फार्मूला बना हुआ है जिसकी अवधि पहले ही समाप्त हो चुकी है और यदि इसी फार्मूले से समझौता हुआ तो बोनस की राशि इस आंकड़ें तक पहुंच सकती है।

    वर्तमान में यूनियन नेतृत्व कंपनी के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन के शहर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि सितंबर माह के पहले या दूसरे सप्ताह में कंपनी में बोनस समझौता हो जाएगा।

    बोनस पर वार्ता शुरू करने के लिए हमने कंपनी प्रबंधन को पत्र भेजा है लेकिन अभी तक वार्ता शुरू नहीं हुई है। हमारी कोशिश है कि पुराने फार्मूले पर ही बोनस हो।

    -संजीव कुमार चौधरी, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन

    टाटा स्टील यूआइएसएल में हुआ था 7.91 करोड़ बोनस

    • वर्ष 2024 के आंकड़ें
    • 7.91 करोड़ रुपये मिला था कुल बोनस
    • 678 कर्मचारियों को मिला था बोनस का पैसा
    • 3,91,184 रुपये मिला था अधिकतम बोनस
    • 1,07,165 रुपये थी न्यूनतम बोनस की राशि

    वर्ष 2023 में बोनस के आंकड़ें

    • 7.40 करोड़ रुपये मिला था कुल बोनस
    • 692 कर्मचारियों को मिला था बोनस का पैसा

    टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई, टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड में वर्ष 2025-26 तक के लिए बोनस का फार्मूला बना हुआ है और इस वर्ष भी इसी फार्मूले के तहत बोनस होगा।

    इसमें कंपनी के प्रदर्शन जैसे लाभ, सुरक्षा, उत्पादकता और ग्राहक संतुष्टि जैसे विभिन्न मानदंडों पर आधारित पात्रता पर बोनस की राशि तय की जाती है।

    • बोनस पर वार्ता के लिए प्रबंधन को पत्र भेजा जा चुका है। हमारे यहां फार्मूला बना हुआ है उसी पर वार्ता होगी। हमारी कोशिश है कि पूजा से पहले कर्मचारियों को बोनस का पैसा मिल जाए। -रघुनाथ पांडेय, अध्यक्ष, टाटा स्टील यूआइएसएल श्रमिक यूनियन

    टाटा मोटर्स में हो चुकी है कई दौर की वार्ता

    • 2024 में बोनस के आंकड़ें
    • 11 प्रतिशत मिला था बोनस
    • 40 करोड़ रुपये थी लगभग बोनस की राशि
    • 100 बाई-सिक्स कर्मचारी हुए थे स्थायी
    • 63,872 रुपये मिला था अधिकतम बोनस
    • 46,418 रुपये थी बोनस की न्यूनतम राशि
    • 8.33 प्रतिशत मिला था बाई-सिक्स कर्मचारियों को बोनस

    वर्ष 2022-23 के बोनस के आंकड़ें

    • 10 प्रतिशत मिला था बोनस
    • 57,900 रुपये थे बोनस की अधिकतम राशि
    • 43,000 रुपये थी बोनस की न्यूनतम राशि

    भारी वाहन बनाने वाली टाटा मोटर्स में प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस पर कई दौर की वार्ता हो चुकी है और वर्तमान में यह निर्णायक दौर में हैं।

    यूनियन नेतृत्व कंपनी के मुनाफे के आधार पर बोनस सहित पूर्व की परंपरा के अनुसार 100 कर्मचारियों के स्थायीकरण की मांग कर रही है।

    बोनस पर वार्ता निर्णायक दौर में है और कंपनी में हुए मुनाफे, उत्पादकता व गुणवत्ता पर बोनस पर चर्चा जारी है। उम्मीद ही कि कंपनी में जल्द बोनस समझौता हो जाए।

    -आरके सिंह, महामंत्री, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन

    टाटा कमिंस कर्मचारियों को मिला था 8.80 करोड़ बोनस

    • वर्ष 2024 में बोनस के आंकड़ें
    • 20 प्रतिशत मिला था बोनस
    • 779 कर्मचारियों को मिला था बोनस का पैसा
    • 8.80 रुपये थे बोनस की कुल राशि
    • 1,37,807 रुपये थे बोनस की अधिकतम राशि
    • 71,358 रुपये मिला था न्यूनतम बोनस

    वर्ष 2023 में बोनस के आंकड़ें

    • 19.5 प्रतिशत मिला था बोनस
    • 1,30,241 रुपये थे बोनस की अधिकतम राशि
    • 64,312 रुपये मिला था न्यूनतम बोनस
    • 1,05,448 रुपये मिला था औसतन बोनस

    इंजन बनाने वाली टाटा कमिंस में 779 कर्मचारी कार्यरत हैं जिन्हें वर्ष 2024 के लिए 20 प्रतिशत बोनस मिला था। कर्मचारियों ने तय लक्ष्य के अनुरूप ज्यादा उत्पादन किया है।

    ऐसे में कर्मचारियों को इस वर्ष भी 20 प्रतिशत बोनस मिलने की उम्मीद है। टीसी कर्मचारी यूनियन का पिछले दिनों नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव हुआ था और यूनियन के शीर्षस्थ नेतृत्व ने बोनस के लिए कंपनी प्रबंधन को पत्र भेज चुकी है।

    टिनप्लेट डिवीजन

    • वर्ष 2024 में बोनस के आंकड़ें
    • 880 कर्मचारियों को मिला था बोनस का पैसा
    • 17.89 प्रतिशत मिला था बोनस
    • 4.68 करोड़ मिला था कुल बोनस
    • 1,00,694 रुपये मिला था अधिकतम बोनस
    • 19,728 रुपये मिला था न्यूनतम बोनस

    वर्ष 2023 में बोनस के आंकड़ें

    • 895 कर्मचारियों को मिला था बोनस
    • 5.31 करोड़ रुपये मिला था कुल बोनस
    • 19,728 रुपये थे बोनस की न्यूनतम राशि
    • 85,122 रुपये थे बोनस की अधिकतम राशि

    टाटा स्टील टिनप्लेट डिवीजन (पुराना नाम टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड) का टाटा स्टील में विलय हो चुका है। ऐसे में वर्ष 2025 में समग्र रूप से टाटा स्टील के साथ ही टिनप्लेट डिवीजन का बोनस होगा।

    इस समझौते पर सबसे पहले टाटा वर्कर्स यूनियन नेतृत्व हस्ताक्षर करेंगे इसके बाद उक्त राशि टिनप्लेट डिवीजन के कर्मचारियों में वितरित किए जाएंगे।

    टिनप्लेट कंपनी का टाटा स्टील में विलय हो चुका है। ऐसे में टाटा स्टील में जो बोनस समझौता होगा वह टिनप्लेट डिवीजन में भी मान्य होगा।

    -मनोज सिंह, महामंत्री, टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन

    जेम्को व वायर डिवीजन में मिला था 2.22 करोड़ बोनस

    • वर्ष 2024 के आंकड़ें
    • 15 प्रतिशत मिला था बोनस का पैसा
    • 2.22 करोड़ थी बोनस की कुल राशि
    • 64,500 रुपये मिला था अधिकतम बोनस
    • 16,500 रुपये मिला था न्यूनतम बोनस

    वर्ष 2023 के बोनस के आंकड़ें

    • 540 कर्मचारियों को मिला था बोनस का पैसा
    • 1.92 करोड़ मिला था कुल बोनस
    • 54,000 रुपये थी बोनस की अधिकतम राशि
    • 15,500 रुपये थी बोनस की न्यूनतम राशि

    जेम्को व वायर डिवीजन का विलय टाटा स्टील में हो चुका है। ऐसे में यहां भी समग्रता में बोनस समझौता होगा। टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन नेतृत्व जो भी समझौता करेगी, वह जेम्को व वायर डिवीजन में कार्यरत कर्मचारियों में भी मान्य होगा।

    टिमकेन इंडिया लिमिटेड में मिला था 19.75 प्रतिशत बोनस

    • वर्ष 2024 के बोनस के आंकड़ें
    • 19.75 प्रतिशत मिला था बोनस
    • 200 कर्मचारी हैं कंपनी में कार्यरत
    • 2.03 करोड़ रुपये लगभग थे बोनस की कुल राशि
    • 1.40 लाख रुपये मिला था अधिकतम बोनस
    • 95 हजार रुपये मिला था न्यूनतम बोनस

    वर्ष 2023 के आंकडें

    • 20 प्रतिशत हुआ था बोनस
    • 1.30 लाख रुपये मिला था अधिकतम बोनस
    • 92 हजार रुपये मिला था न्यूनतम बोनस

    टिमकेन इंडिया लिमिटेड में भी बोनस पर वार्ता शुरू हो चुकी है। कंपनी में बोनस का फार्मूला बना हुआ है हालांकि इस बार संभवत: फार्मूले के आंकड़ें में बदलाव हो।

    यूनियन नेतृत्व ने बोनस पर वार्ता करने के लिए कंपनी प्रबंधन को पत्र भेज चुकी है और औपचारिक रूप से वार्ता शुरू हो चुकी है।

    बोनस पर बने फार्मूले में संशोधन की गुंजाइश है। हालांकि हमारी कोशिश है कि दुर्गा पूजा से पहले कर्मचारियों को बोनस का पैसा मिल जाए।

    -विजय कुमार यादव, महासचिव, टिमकेन कर्मचारी यूनियन

    • टीएसडीपीएल में 18.38 प्रतिशत मिला था बोनस
    • वर्ष 2024 के आंकडें
    • 18.38 प्रतिशत मिला था बोनस
    • 3.37 करोड़ रुपये मिला था कुल बोनस
    • 1,11,634 रुपये मिला था अधिकतम बोनस
    • 42,073 रुपये मिला था न्यूनतम बोनस
    • वर्ष 2023 के आंकडें
    • 20 प्रतिशत मिला था बोनस
    • 1,05 लाख रुपये मिला था अधिकतम बोनस
    • 40 हजार रुपये मिला था न्यूनतम बोनस
    • टीआरएफ कंपनी
    • वर्ष 2024 के आंकड़ें
    • 17.22 प्रतिशत मिला था बोनस
    • 182 कर्मचारियों को मिला था बोनस का पैसा
    • 1,17,079 रुपये मिला था अधिकतम बोनस
    • 36,179 रुपये मिला था न्यूनतम बोनस
    • वर्ष 2023 में मिले बोनस के आंकड़ें
    • 8.33 प्रतिशत मिला था कर्मचारियों को बोनस
    • 18 हजार रुपये मिला था फ्लैट बोनस

    टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई, टाटा राबिन्स फ्रेजर में भी बोनस का फार्मूला बना हुआ है। हालांकि यूनियन नेतृत्व की ओर से बोनस पर वार्ता के लिए पत्र कंपनी प्रबंधन को भेजा जा चुका है लेकिन वार्ता अभी तक शुरू नहीं हुई है। उम्मीद है कि सितंबर माह के पहले सप्ताह से वार्ता शुरू होगी।

    बोनस पर हमारे यहां पर उत्पादन, उत्पादकता व मुनाफे सहित सेफ्टी को लेकर फार्मूला बना हुआ है। उम्मीद है कि जल्द ही बोनस पर वार्ता शुरू होगी।

    -अंजनी कुमार, महामंत्री, टीआरएफ वर्कर्स यूनियन

    ======

    • टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड
    • वर्ष 2024 के आंकडें
    • 102 कर्मचारियों को मिला था बोनस का पैसा
    • 19.81 प्रतिशत मिला था बोनस
    • 35,167 रुपये मिला था न्यूनतम बोनस
    • 81,606 रुपये मिला था अधिकतम बोनस
    • वर्ष 2023 में मिला बोनस
    • 3.81 करोड़ रुपये मिला था बोनस
    • 20 प्रतिशत हुआ था बोनस
    • 1,11,806 रुपये मिला था अधिकतम बोनस
    • 68,491 रुपये मिला था न्यूनतम बोनस

    टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई, टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड में भी बोनस का फार्मूला बना हुआ है। यहां उत्पादन, उत्पादकता, सेफ्टी व मुनाफा सहित अन्य मदों पर आंकड़ें बने हुए हैं।

    अगले सप्ताह कंपनी प्रबंधन द्वारा यूनियन नेतृत्व के साथ बोनस पर वार्ता करेगी। इसमें बोनस के बने फार्मूले पर बने आंकड़ों को कंपनी के वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रदर्शन पर रखा जाएगा।

    • नुवोको विस्टास कार्प लिमिटेड
    • वर्ष 2024 के आंकड़ें
    • 17.5 प्रतिशत मिला था बोनस
    • 1,98,494 रुपये मिला था अधिकतम बोनस
    • 82,075 रुपये मिला था न्यूनतम बोनस

    वर्ष 2023 के आंकडें

    • 14.5 प्रतिशत मिला था बोनस
    • 1,74,195 रुपये मिला था अधिकतम बोनस
    • 68,771 रुपये मिला था न्यूनतम बोनस
    • 76,09,882 रुपये मिला कुल बोनस

    नुवोको कंपनी में शुक्रवार को ही बोनस का समझौता हो चुका है। इस वर्ष कर्मचारियों को तय फार्मूले पर 20 प्रतिशत बोनस मिला है।

    इसमें कर्मचािरयों को अधिकतम 2,37,625 जबकि 63,111 रुपये न्यूनतम बोनस मिला है। कंपनी में लगभग 40 कर्मचारी कार्यरत हैं।

    • टाटा स्टील ग्रोथ शाप में वर्ष 2022-23 में कर्मचारी बोनस के आंकडें
    • वर्ष 2024 के आंकडें
    • 17.89 प्रतिशत हुआ था बोनस
    • 38,203 रुपये मिला था न्यूनतम बोनस
    • 4,09,462 रुपये था अधिकतम बोनस

    वर्ष 2023 के बोनस के आंकडें

    • 314.70 करोड़ रुपये थी बोनस की कुल राशि
    • 11,676 कर्मचारियों को मिला था बोनस का पैसा
    • 1,59,738 रुपये मिली थी औसतन राशि
    • 42,561 रुपये मिले थे एनएस ग्रेड कर्मचारियों को न्यूनतम बोनस
    • 1,21,718 रुपये एनएस ग्रेड कर्मचारियों को मिला था अधिकतम बोनस

    टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई, टाटा ग्रोथ शाप में बोनस पर अलग से कोई वार्ता नहीं हो रही है। टाटा ग्रोथ शाप का टाटा स्टील में विलय हो चुका है। ऐसे में टाटा स्टील व टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच जो भी समझौता होगा, वह यहां भी प्रभावी होगा।

    आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की 1080 कंपनियों में भी होगा बोनस

    आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 1080 कंपनियों संचालित है। यहां लगभग 1.50 लाख ठेका कर्मचारी कार्यरत हैं। बोनस एक्ट के तहत कर्मचारियों को उनके कुल बेसिक-डीए का 8.33 प्रतिशत बोनस मिलता है।

    वर्ष 2024 में यहां कार्यरत सभी ठेका कर्मचारियों को न्यूनतम 11,995 जबकि अधिकतम 21 हजार रुपये तक बोनस मिला था।

    क्लब, रेस्टोरेंट, अस्पताल में भी होगा बोनस

    टाटा समूह की कंपनियों के शहर में कई क्लब-रेस्टोरेंट सहित अस्पताल भी संचालित हैं। यहां कार्यरत कर्मचारियों के लिए अलग से श्रमिक यूनियन बोनस समझौता करती है।

    वर्तमान में आई हास्पिटल, जी टाउन क्लब, बेल्डीह क्लब, यूनाइटेड क्लब, ट्यूब्स मेकर्स क्लब में भी बोनस समझौता होगा। यहां के कर्मचारियों को वर्ष 2024 में न्यूनतम 27 हजार जबकि अधिकतम 58 हजार रुपये बोनस मिला था।