तीन करोड़ की लागत से होगा चाकुलिया जाहेरथान का सुंदरीकरण
शहर के नागानल कालोनी के समीप स्थित आदिवासियों के पूजा स्थल दिशोम जाहेर थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए पूरे जाहेर थान परिसर का सुंदरीकरण किया जाएगा..

संवाद सूत्र, चाकुलिया : शहर के नागानल कालोनी के समीप स्थित आदिवासियों के पूजा स्थल दिशोम जाहेर थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए पूरे जाहेर थान परिसर का सुंदरीकरण किया जाएगा। जिस पर कल्याण विभाग लगभग तीन करोड़ रुपये खर्च करेगा। बुधवार को आइटीडीए के कनीय अभियंता मनोज प्रधान एवं प्रोजेक्ट डिजाइनर अखिलेश्वर शाही की अगुवाई में कल्याण विभाग की एक टीम ने प्रस्तावित योजना के मद्देनजर स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर विधायक समीर महंती के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद राकेश महंती एवं जिला पार्षद शिवचरण हांसदा ने बताया कि योजना के तहत जाहेर थान परिसर के भीतर स्थित पूजा स्थल की घेराबंदी कर सुंदरीकरण किया जाएगा। इसके अलावा करीब तीन एकड़ जमीन पर स्थित इस परिसर में बच्चों के लिए पार्क, पुस्तकालय, एक अतिथिशाला, 600 लोगों की बैठने की क्षमता वाला एक आडिटोरियम, ओपन स्टेज, पानी का झरना, वॉकिग पाथ एवं माझी बाबा के लिए एक भव्य आवास का निर्माण किया जाएगा। जाहेर थान परिसर में एक म्यूजियम भी बनाया जाएगा, जिसमें आदिवासी संस्कृति से जुड़े धरोहर को संजोकर रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि विधायक समीर महंती के आग्रह पर प्रदेश के कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने इस योजना की मंजूरी दी है। एक महीने के भीतर इसका डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा। मौके पर विशाल बारिक, महंत बास्के, जितेंद्र हेंब्रम, रामजीत बास्के, शुभदीप दास आदि मौजूद थे।
बहरागोड़ा के दिशोम जाहेरथान का भी होगा कायाकल्प : योजना के विषय में विधायक समीर महंती ने दैनिक जागरण को बताया कि चाकुलिया एवं बहरागोड़ा दोनों प्रखंडों के दिशोम जाहेर थान का कायाकल्प किया जाएगा। इस योजना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं कल्याण मंत्री चंपई सोरेन गंभीर हैं। जाहेर थान के सुंदरीकरण के साथ ही इसे एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है। समयबद्ध तरीके से योजना को धरातल पर उतारा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।