सावधान, यहां लागू है धारा 144, अनदेखी पर होगा बुरा अंजाम, जानिए
कोरोना पर काबू पाने के लिए धारा 144 लागू कर दिया गया है। बेवजह पांच से अधिक लोगाें के एक जगह जमा होने की मनाही है। गाइडलाइन की अनदेखी करनेवालों के चालान भी काटे जा रहे हैं। आप भी जान लें क्या है सरकार की नयी गाइडलाइन।

चाइबासा, जेएनएन। कोरोना की बेकाबू होती तीसरी लहर को काबू में करने के लिए झारखंड सरकार की गाइडलाइन के अनुपालन पर पुलिस-प्रशासन का पूरा जोर है। कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम में धारा 144 लागू कर दिया गया है। बेवजह पांच से अधिक लोगाें के एक जगह जमा होने की मनाही है। गाइडलाइन की अनदेखी करनेवालों के चालान भी काटे जा रहे हैं।
जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का ने जैसे ही 11 जनवरी की देर शाम से अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 लागू किया वैसे ही लोगों की दिनचर्या में बुधवार से परिर्वतन दिखना शुरू हो गया है। अधिकतर लोगों ने चेहरे पर मास्क लगाना शुरू कर दिया है। शंकर एक्का बुधवार को अनुमंडल मुख्यालय के जगन्नाथपुर में स्थितियों का जायजा लेने पहुंचे। अनुमंडल पदाधिकारी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक प्रभात रंजन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी, कर्मी शामिल थे। इस दौरान टीम ने बैंक आफ बड़ौदा, जगन्नाथपुर की कई दुकान-प्रतिष्ठान और सड़कों पर पैदल व वाहनोंं से आवागमन करने वालों को धारा 144 के नियम व शर्तो से अवगत कराया।
नौ लोगों का कटा बारह सौ रुपये का चालान
इस दौरान पदाधिकारियों ने मास्क व वाहन जांच अभियान चलाया। सभी को शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने, बेवजह घर से नहीं निकलने व पांच व्यक्ति से अधिक का जमावड़ा नहीं करने का निर्देश दिया। साथ ही बिना मास्क पहन कर घूमने वाले 9 लोगों पर 12 सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया और सख्त निर्देश देकर कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की गयी।
लगातार बढ रही संक्रमितों की संख्या
पश्चिम सिंहभूम जिला में पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर में लोगों को काफी मुसीबत झेलनी पड़ी है। अब कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के कारण लोगों में एक बार फिर भय की स्थिति बनी हुई है। पिछली बार की तरह स्थिति भयावह न हो इसको लेकर राज्य सरकार के आदेशानुसार जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के निर्देश पर तांतनगर ओपी पुलिस ने बुधवार को विभिन्न चौक-चौराहों व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व कर रहे ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से कोकचो व तांतनगर, चिटीमिटी चौक आदि जगहों में लोगों को कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाजार में लोग शारीरिक दूरी का पालन करें। घर से बाहर मास्क लगाकर निकलें। घर से बेवजह नहीं निकले। पुलिस ने दुकानदारों से कोरोना को लेकर नई गाइड लाइन का पालन करते हुए दुकान चलाने को कहा।
दुकानदारों को दिए ये निर्देश
दुकानदारों से कहा कि दुकान के पास सिर्फ पांच व्यक्ति ही एक साथ खड़े होकर सामान खरीदें। इससे ज्यादा होने पर दुकानदार उन लोगों को थोड़ी देर के लिए आसपास टहलने को कहें, ताकि एक जगह भीड़ एकत्रित न हो। पांच से अधिक लोग एक जगह खड़े होंगे तो संक्रमण फैलने की ज्यादा संभावना रहती है। अभियान में एएसआइ उमेश सिंह, विश्राम यादव समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।