Gangs of Jamshedpur: बाटला और डॉन गैंग में खिंची तलवार Jamshedpur News
जमशेदपुर के सोनारी में बाटला और डॉन गैंग में तलवार खिंच गई है।दोनों गैंग के गुर्गे इलाके में लूटपाट को अंजाम देते हैं।
जमशेदपुर, जासं। जमशेदपुर के सोनारी इलाके में इन दिनों गैंगवार की पृष्ठभूमि तैयार हो गई है। इस बार चटनी डॉन और बाटला गैंग आमने-सामने है। बताया जाता है कि घाघीडीह जेल में बंद आकाश सिंह बाटला मार्च में हुए अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए आतुर है। इसी कड़ी में पिछले दिनों बाटला गैंग के गुर्गों ने चटनी डॉन के पति संतोष साव पर जानलेवा हमला किया। अब चटनी डॉन गैंग बदला लेने के लिए जवाबी कार्रवाई कर सकता है।
सोनारी में एक अर्से से आकाश सिंह बाटला और चटनी डॉन गैंग सक्रिय हैं। दोनों गैंग के गुर्गे इलाके में लूटपाट और अन्य घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। इसी साल एक जनवरी को गैंगवार में आकाश सिंह बाटला के भाई अंकुश सिंह को सोनारी के कुम्हारपाड़ा में लाठी से पीट कर मार डाला गया था। सूत्रों की मानें तो आकाश सिंह बाटला अपने भाई को बहुत मानता था। उसने अपने भाई के कत्ल का बदला लेने की कसम खाई थी। इसके बाद मार्च में बाटला ने पंचवटी नगर के अजय रजक को गोली मारी थी।
पति पर हमले के बाद चटनी डॉन भी बदले की तैयारी में
सिदो-कान्हू बस्ती अप्रैल में पुलिस ने आकाश सिंह को बाटला तब गिरफ्तार किया था, जब वो अपने साथियों के साथ मिलकर भाई की हत्या का बदला लेने की योजना बना रहा था। तब से ही बाटला जेल में है। लेकिन, सूत्रों की मानें तो बाटला जेल में ही रह कर अपने भाई के हत्यारोपितों से बदला लेने की फिराक में है। इधर, पति पर हमला होने के बाद चटनी डान भी खार खाई हुई है। वो भी अपने पति के हमलावरों का बदला लेने को आतुर है। कुल मिलाकर सोनारी में गैंगवार की पृष्ठभूमि तैयार हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।