Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल-बिहार के 10 जिलों को झारखंड में शामिल करने की मांग, बाबूलाल ने बनाई 'शिबू सोरेन सेना'

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 05:12 PM (IST)

    भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन ने दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन सेना बनाने का एलान किया है। जादूगोड़ा में शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि सभा में उन्होंने बंगाल और बिहार के 10 जिलों को मिलाकर वृहद झारखंड राज्य बनाने की मांग की और इसके लिए आंदोलन करने का भी एलान किया ताकि शिबू सोरेन के सपनों को पूरा किया जा सके।

    Hero Image
    बाबूलाल सोरेन ने जादूखेड़ा में बनाई 'शिबू सोरेन सेना'

    जागरण संवाददाता, घाटशिला/जादूगोड़ा। दोबारा झारखंड आंदोलन के तर्ज पर अब वृहद झारखंड की मांग पर आंदोलन होगा। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र और भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन ने दिशोम गुरू स्वर्गीय शिबू सोरेन सेना बनाने का ऐलान किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर बुधवार को जादूगोड़ा अस्पताल मोड़ चौक पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया था। ये श्रद्धांजलि सभा घाटशिला से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के द्वारा आयोजित किया गया था।

    इस दौरान दिवंगत शिबू सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया। उनकी आत्मा की शांति को ईश्वर से प्रार्थना की गई। बाबूलाल सोरेन ने झारखंड के जननायक सह दिशोम गुरु दिवंगत शिबू सोरेन के अधूरे सपने को पूरा करने का ऐलान किया।

    बंगाल व बिहार के 10 जिलों को शामिल करने की मांग

    बाबूलाल सोरेन ने कहा कि दिशोम गुरू का सपना 28 जिला को मिलाकर अलग झारखंड राज्य बनाना था, लेकिन झारखंड में 18 जिला को ही शामिल किया गया। जल्द ही दिवंगत शिबू सोरेन सेना का गठन कर बिहार, झारखंड व बंगाल में बचे कुल 10 जिला को झारखंड में शामिल करने को लेकर बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा, ताकि गुरुजी शिबू सोरेन के सपने को पूरा किया जा सके।

    उन्होंने इस मांग का श्रद्धांजलि सभा में प्रस्ताव भी रखा, जिसे उनके समर्थकों ने हामी भर स्वीकार किया। बाबूलाल सोरेन ने कहा कि जल्द ही इसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी। दिवंगत शिबू सोरेन के बैनर तले शिबू सोरेन सेना कर गठन कर बृहद झारखंड के उनके सपने को पूरा किया जाएगा।

    बाबूलाल सोरेन ने कहा की सभी गांव गांव जाकर लोगों को बताए की गुरुजी की आत्मा को शांति नहीं मिली है, इसके लिए उनके सपने को पूरा करना होगा। जो लोग इसमें सहमत है वह मुझे साथ देने के लिए आएं।