Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ATM Card : एटीएम कार्ड में छपी 16 डिजिट का नंबर में होती है खास जानकारी, ऐसे चेक करें

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 26 Jan 2022 09:30 AM (IST)

    ATM Card Debit Card आज एटीएम कार्ड हर किसी के जेब में होती है। क्या आपने अपने डेबिट कार्ड को ध्यान से देखा है। आखिर इसमें 16 डिजिट का नंबर क्या होता है। इस नंबर में कई राज छिपे होते हैं। जानिए कैसे...

    Hero Image
    ATM Card : एटीएम कार्ड में छपी 16 डिजिट का नंबर में होती है खास जानकारी, ऐसे चेक करें

    जमशेदपुर : दुनिया भर में बड़े पैमाने पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग किया जाता है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। भारत में करोड़ों लोग इस सुविधा का लाभ उठाते हैं। एटीएम कार्ड के आने के बाद बैंकिंग काफी आसान हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरत के समय लोग इस कार्ड की मदद से आसानी से पैसे किसी भी एटीएम मशीन से निकल सकते हैं। आजकल तो आनलाइन पेमेंट के लिए भी एटीएम कार्ड का उपयोग बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। हालांकि, जब भी आप अपने डेबिट कार्ड से आनलाइन पेमेंट करते हैं, तो उस वक्त 16 अंकों के एटीएम डिजिट को अंकित करना होता है। क्या आप जानते हैं एटीएम कार्ड में अंकित 16 अंकों का मतलब, अगर नहीं, तो आज जानते हैं नंबरों के मायने।

    एटीएम कार्ड में अंकित 16 अंकों का क्या होता है मतलब

    एटीएम कार्ड का पहला अंक - एटीएम कार्ड में अंकित पहला अंक यह बताता है कि कार्ड को किसने जारी किया है। इस अंक को मेजर इंडस्ट्री आइडेंटिफायर के नाम से भी जाना जाता है। अलग अलग इंडस्ट्री के लिए यह अंक भी अलग होते हैं।

    एटीएम कार्ड के अगले पांच अंक - पहले अंक के बाद अगले 5 अंक उस कंपनी के बारे में बताते हैं, जिसने उसे जारी किया है। इसको ईश्यूर आइडेंटिफिकेशन नंबर के नाम से जाना जाता है।

    एटीएम कार्ड के अगले 9 अंक - पहले अंक के बाद अगले 5 अंक उस कंपनी के बारे में बताते हैं, जिसने उसे जारी किया है। इसको ईश्यूर आइडेंटिफिकेशन नंबर के नाम से जाना जाता है। इसके बाद एटीएम कार्ड के अगले 9 अंक होते हैं। वह बैंक अकाउंट नंबर से लिंक होता है। हालांकि यह आपका बैंक अकाउंट नंबर नहीं होता, लेकिन उससे लिंक होता है। वहीं कार्ड में अंकित अंतिम नंबर चेक डिजिट के नाम से जाना जाता है। इससे कार्ड का वैलिडिटी या कहें कि उसकी वैधता के बारे में पता चलता है।