Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पेड़-कई जिंदगी : आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ने बांटे 300 औषधीय पौधे Jamshedpur News

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Mon, 28 Dec 2020 02:47 PM (IST)

    Plant distribution.आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम की ओर से 300 औषधीय व फलदार पौधे का वितरण किया। संस्‍था की ओर से कोरोना महामारी के कुप्रभाव से निबटने ...और पढ़ें

    Hero Image
    विभिन्न प्रकार के पौधों का वितरण करते सीआरपीएफ के डॉक्टर विजय मोहन सिंह। जागरण

    जमशेदपुर, जासं।  देश- दुनिया में कोरोना वायरस ने तबाही मचायी। इसके कुप्रभाव और इससे उत्पन्न होनेवाली महामारी की स्थिति को देखते हुए आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम द्वारा पौधे का वितरण लगातार किया जा रहा है। कोरोना महामारी के कुप्रभाव से निबटने के लिए एक पेड़ -कई जिंदगी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के तहत आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम की ओर से 300 औषधीय व फलदार पौधे का वितरण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन आदित्य गार्डन क्लब हाउस, रोड नंबर 11 आदित्यपुर, एनआइटी मोड़ तथा भाटिया बस्ती में चलाया गया  जहां मुख्य अतिथि के तौर पर सीआरपीएफ के डा. विजय मोहन सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. विजय मोहन सिंह अपने हाथों से लोगों को  पौधा दिया।  सुनील आनंद ने बताया कि लोगों के बीच  बेल, जामुन, कटहल, पपीता, आंवला, त्रिफला, शरीफा, हरे एवं बहेरा का पौधा वितरण किया गया। इसके अलावा गमले में लगने वाले पौधे में रात की रानी फूल,  जूही फूल, जावा, शम्मी का पौधा, हरसिंगार( शिवली फूल), औषधीय पौधे में तुलसी, लाल फूल,सीता अशोक, मधुनाशिनी, पाथर कुची( पथरी नाशक) , गिलोय आदि का पौधा वितरण किया गया। 

     हर व्‍यक्ति को दिए गए दो-तीन पौधे

    आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के सुनील आनंद ने बताया कि एक पेड़- कई जिंदगी अभियान के तहत निश्शुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव के कारण शारीरिक दूरी का पालन करते हुए, हाथ में गलब्स एवं मास्क पहनकर इच्छाअनुसार लोगों के बीच पौधा का वितरण किया गया। प्रत्येक व्यक्ति को दो से तीन प्रकार के पौधे दिए गए।