Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल तू जलाल तू, आई बला को टाल तू

    By Edited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2016 03:02 AM (IST)

    ये हैं जिले के आमिल बाबा, ओझा-भगत व भगताइन - मौलाना वसीम खान, पता टी खान कांप्लेक्स रोड ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुजतबा हैदर रिजवी, जमशेदपुर : जल तू जलाल तू, आई बला को टाल तू। अब तक दूसरों पर से प्रेतात्मा व रूहों का साया दूर करने का दम भरने वाले आमिल बाबा व भगत-भगताइन (तांत्रिक) प्रशासन की कार्रवाई से बचने के लिए यह मंत्र जप रहे हैं। अंधविश्वास फैला कर डायन प्रथा को बढ़ावा देने के आरोप में पुलिस इन पर शिकंजा कसने जा रही है। लोगों में डरावनी रूह, आत्मा, प्रेत आदि का झूठा खौफ पैदा कर उनका भूत उतारने का दावा करने वाले आमिल बाबा और ओझा-भगत की झाड़-फूंक अब पुलिस करेगी। पुलिस की विशेष शाखा के अधीक्षक ने जिले में सक्रिय ऐसे 10 आमिल बाबा, ओझा, भगत व भगताइन की सूची तैयार कर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू को कार्रवाई के लिए भेज दी है। इनमें मानगो के तीन मौलाना भी शामिल हैं। समाज में अंधविश्वास फैलाने से रोकने के लिए इन पर कार्रवाई का विचार चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में डायन प्रथा से जुड़ी वारदातों में इजाफे के मद्देनजर पुलिस ने यह कदम उठाया है। पुलिस की विशेष शाखा ने जून माह में पूरे जिले में अपने मुखबिर का जाल फैला कर जिले के 10 ऐसे लोगों की सूची तैयार की है जो तंत्र-मंत्र के जाल में फंसा कर लोगों को गुमराह करते हैं। इसी गुमराही में कभी-कभी वारदात अंजाम पा जाती है। सूची में मानगो के तीन बाबा के भी नाम हैं। बाकी सात आमिल बाबा व ओझा ग्रामीण इलाकों से हैं। इनमें एक बोड़ाम की रहने वाली भगताइन कविता प्रमाणिक भी है।

    ---------------------

    .. जब जला दिया मौते खबीसा

    आमिल बाबा की जानकारी एकत्र करने में लगे पुलिस की विशेष शाखा के सूत्र बताते हैं कि जब वह पिछले महीने एक बाबा के यहां पहुंचे तो वहां का मंजर अजीब था। बाबा का दरबार सजा था। बाबा ने अपने एक ग्राहक को बताया कि उसके घर पर मौत-ए-खबीसा का साया है। ग्राहक के पूछने पर बाबा ने बताया कि यह खतरनाक किस्म का खबीस है। इससे छुटकारा दिलाने के लिए काला मुर्गा और 551 रुपये चाहिए। यह रकम लेने के बाद बाबा ने अपने चेलों से एक गिरगिट पकड़ाया। झाड़-फूंक करते हुए इस गिरगिट पर केरोसीन डाल कर आग लगा दी। गिरगिट जलता हुआ भागा तो ग्राहक को बाबा ने दिखाया कि यह मौत-ए-खबीसा है जो भाग गया। इस तरह भोले-भाले शख्स को बाबा ने ठगा।

    ---

    डायन प्रथा मिटाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए प्रखंडों में कार्यक्रम किए गए। जिले में सक्रिय बाबा, ओझा, भगत व भगताइन की भी काउंसलिंग होगी जिससे समाज से अंधविश्वास को दूर किया जाए।

    अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी पूर्वी सिंहभूम

    -----------

    ये हैं जिले के आमिल बाबा, ओझा-भगत व भगताइन

    - मौलाना वसीम खान, पता टी खान कांप्लेक्स रोड नंबर 13 जवाहर नगर थाना मानगो

    - मौलाना अंसार खान, पता क्रास रोड नंबर 14 जवाहर नगर थाना मानगो

    -- मौलाना फरीद सीवानी, पता वारिस कालोनी, रोड नंबर चार चेपा पुल के पास थाना आजाद नगर

    -- हाड़ू घोषाल, पता देवड़ीगोड़ा थाना कमालपुर

    -- हराधन घोषाल पुत्र स्व. गुहीराम घोषाल, पता डांगडीगोड़ा थाना पटमदा

    ---सारे महतो पुत्र उपेंदु महतो, पता नावाडीह केंदडीह टोला थाना पटमदा

    -- सनातन महतो, पता बोंटा थाना बोड़ाम

    -- कविता प्रमाणिक पुत्री / पति स्व. रामनाथ प्रमाणिक, पता बोड़ाम थाना बोड़ाम

    -- भोला टुडू पुत्र जुड़ुवा टुडू, पता गालूडीह

    ---नीलकंठ भकत पुत्र दीवास भकत, पता केसरपुर थाना गालूडीह