Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा के साथ संस्कार भी देता है शिशु विद्या मंदिर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 27 Nov 2021 07:30 AM (IST)

    स्थानीय शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में शुक्रवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में चाकुलिया सीओ जयवंती देवगम एवं विशिष्ट अतिथि पदमश्री जमुना टुडू नगर पंचायत अध्यक्ष संध्या रानी सरदार व विधायक समीर मोहंती की पत्नी नैना महंती समेत अनेक गणमान्य महिलाओं ने भाग लिया।

    Hero Image
    शिक्षा के साथ संस्कार भी देता है शिशु विद्या मंदिर

    संसू, चाकुलिया : स्थानीय शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में शुक्रवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में चाकुलिया सीओ जयवंती देवगम एवं विशिष्ट अतिथि पदमश्री जमुना टुडू, नगर पंचायत अध्यक्ष संध्या रानी सरदार व विधायक समीर मोहंती की पत्नी नैना महंती समेत अनेक गणमान्य महिलाओं ने भाग लिया। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रभात झुनझुनवाला ने कहा कि विद्या भारती संस्था का नाम गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉ‌र्ड्स में विद्यालयों की सबसे लंबी श्रृंखला चलाने वाली संस्था के तौर पर दर्ज है। यह संस्था देश भर में 25000 विद्यालयों को संचालित करती हैं। सबसे खास बात यह है कि इस विद्यालय में शिक्षा के साथ बच्चों को संस्कार भी सिखाया जाता है। अब तक इस विद्यालय से पढ़कर कई आईआईटियन, दर्जनों चार्टर्ड अकाउंटेंट, कई चिकित्सक एवं अन्य पदाधिकारी निकल चुके हैं। स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलकांत प्रमाणिक ने कहा कि मातृ सम्मेलन के आयोजन के जरिए विद्यालय ने मातृशक्ति को नमन करने का प्रयास किया है। कहा जाता है कि ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने मां को धरती पर भेजा है। किसी भी बालक के परवरिश में उसकी मां का योगदान सबसे महत्वपूर्ण होता है वहां उसकी प्रथम शिक्षक होती है। इसलिए बच्चों को सिखाया जाता है कि प्रतिदिन विद्यालय से पहले मां के पांव अवश्य छुएं। कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक रविद्र झुनझुनवाला, कमल खंडेलवाल, सचिव अमित भारतीय, दिनेश सिंह, गौतम दास, रीता लोधा, सरोज रुंगटा, संगीता भारतीय, उमा लोधा, मौसमी मल्लिक, पतित पावन दास आदि मौजूद रहे। सम्मेलन में रंगारंग कार्यक्रम ने मन मोहा : मातृ सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। इसके बाद कक्षा सातवीं की बहन सुदीपा ने गणेश वंदना पर आकर्षक नृत्य पेश किया। पूनम एंड ग्रुप ने उड़िया नृत्य तथा आलिया एंड ग्रुप ने 'मां मेरी मां' पर नृत्य प्रस्तुत किया। लेकिन सबसे रोचक रही महिलाओं की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता। इसमें नगर पंचायत की अध्यक्ष संध्या रानी सरदार ने सभी महिलाओं को पछाड़ते हुए बाजी मार ली। इसके बाद सुमोना ने बांग्ला गीत, पूनम एंड ग्रुप ने नृत्य, मनीषा एंड ग्रुप ने नागपुरी व आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया। माताओं के लिए शंख वादन एवं बॉल फेंक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसका उन्होंने भरपूर लुत्फ उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner