Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Politics : मूलवासियों की टाटा स्‍टील में सीधी बहाली की मांग पर होगा कंपनी गेट का घेराव Jamshedpur News

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Mon, 14 Dec 2020 08:27 AM (IST)

    Jamshedpur Politics. झारखंड के मूलवासियों और स्थानीयोंकी टाटा स्‍टील में सीधी बहाली की मांग को लेकर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सह झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री दुलाल भुइंया के नेतृत्व में सोमवार को टाटा स्टील के जनरल ऑफिस गेट का घेराव करने जा रहे हैं।

    Hero Image
    प्रदर्शनकारी जुलूस की शक्ल में टाटा स्टील के जनरल ऑफिस गेट पहुंचेंगे।

    जमशेदपुर, जासं। झारखंड के मूलवासियों और स्थानीयोंकी टाटा स्‍टील में सीधी बहाली की मांग को लेकर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सह झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री दुलाल भुइंया के नेतृत्व में सोमवार को टाटा स्टील के जनरल ऑफिस गेट का घेराव करने जा रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुलाल भुइंया का आरोप है कि टाटा स्टील में पहले स्थानीय निवासियों और मूलवासियों को कंपनी में सीधी बहाली होती थी। लेकिन अब कंपनी प्रबंधन स्थायी प्रवृत्ति का काम बाहरी लोगों से ठेके में करा रही है और मूलवासियों को ठेके में काम देकर ठेका कर्मचारी बना रही है। इसलिए अपने बाप-दादा की नौकरी पाने के लिए सोमवार को टाटा स्टील के जनरल ऑफिस गेट का घेराव करेंगे। इसके लिए जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से भुइंयाडीह, बारीडीह, सिदगोड़ा, टिनप्लेट, भालुबासा, बिरसानगर से मूलवसी भुइंयाडीह स्थित दुर्गा पूजा मैदान से रैली के रूप में निकलनेंगे। वहीं, जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से कदमा, रामजनम नगर, सोनारी, बिष्टुपुर, मेडिकल बस्ती, धातकीडीह से सभी बैजू मुखी के नेतृत्व में बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में इक्ट्ठा होंगे और यहां से जुलूस की शक्ल में टाटा स्टील के जनरल ऑफिस गेट पहुंचेंगे।

    ये कहते दुलाल

    दुलाल का कहना है कि हम अपनी 21 सूत्रीं मांगाें के साथ कंपनी गेट का घेराव करेंगे। साथ ही इस संबंध में टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा और टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन के नाम एक ज्ञापन सौपेंगे। हमारी मांग है कि कंपनी में स्थायी प्रवृत्ति का काम करने वाले सभी ठेका कर्मचारियों को स्थायी रूप से नियोजित करें और बाहरी लोगों को बाहर करें। दुलाल भुइंया का कहना है कि यदि इस पर भी बात नहीं बनी तो वे पांच जनवरी 2021 को झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और श्रम मंत्री को ज्ञापन सौपेंगे। फिर भी बात नहीं बनी तो मुंबई जाकर बॉम्बे हाउस के बाहर धरने पर बैठेंगे और रतन टाटा से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौपेंगे।