मां की मौत के बाद पिता गया जेल, लावारिस की तरह पल रहा नवजात
कनास गांव में विवाहिता महिला रेणुका पाल द्वारा बीते मंगलवार को अपने ही घर के पीछे जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद से उसके दो पुत्र 3 वर्षीय एवं 4 माह का नवजात शिशु रोते बिलखते परेशान है। इस मामले में रेणुकी पाल की मां साथी पाल द्वारा पति सास एवं दो मामा ससुर पर प्राथमिक दर्ज कराया है।