Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur Crime: बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को क्षतिग्रस्त कर कैश लूटने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद वारदात

    आदित्यपुर में शेर-ए-पंजाब चौक के समीप मुख्य सड़क पर सोमवार की देर रात लगभग 230 बजे लंकेश्वर टॉवर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को अज्ञात दो लोगों ने क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। अज्ञात लोगों ने एटीम को क्षतिग्रस्त कर लगभग एक घंटे तक पैसा निकालने का प्रयास किया

    By Chandan KumarEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Wed, 17 May 2023 12:56 AM (IST)
    Hero Image
    बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को क्षतिग्रस्त कर कैश लूटने की कोशिश

    संवाद सूत्र, आदित्यपुर। झारखंड के आदित्यपुर में शेर-ए-पंजाब चौक के समीप मुख्य सड़क पर सोमवार की देर रात लगभग 2:30 बजे लंकेश्वर टॉवर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को अज्ञात दो लोगों ने क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया।

    अज्ञात लोगों ने एटीम को क्षतिग्रस्त कर लगभग एक घंटे तक पैसा निकालने का प्रयास किया। हालांकि, वे अपने इस मंसूबे में सफल नहीं हुए। एटीएम में लगे सीसीटीवी में एटीएम को क्षतिग्रस्त कर पैसा निकालने का प्रयास करने की घटना की कैद हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी से होगी पहचान

    मंगलवार की सुबह बैंक के कर्मियों को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल आदित्यपुर थाना को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद आदित्यपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर रही है।

    ज्ञात हो कि पांच माह पूर्व ही आदित्यपुर में बैंक आफ महाराष्ट्र की शाखा शुरू की गई है। थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।

    एटीएम की होगी जांच

    बैंक आफ महाराष्ट्र आदित्यपुर शाका के मैनेजर आकांक्षा श्रीवास्तव ने बताया कि एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर अज्ञात लोगों ने पैसे की निकासी की है या नहीं, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। सर्विस इंजीनियरों के माध्यम से एटीएम खोलकर जांच की जाएगी। उसके बाद पैसे की निकासी की गई है या नहीं, इसकी जानकारी मिल पाएगी।

    उन्होंने बताया कि सर्विस इंजीनियरों को बुलाया गया है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व गम्हरिया स्थित लाल बिल्डिंग चौक के समीप एचडीएफसी बैंक के एटीएम को अज्ञात लोगों ने गैस कटर से काटकर पैसा चोरी करने का प्रयास किया था। कुछ दिनों पूर्व चांडिल बाजार स्थित एटीएम में भी अज्ञात लोगों ने चोरी करने का प्रयास किया था।