Indian railway : रेल यात्री ध्यान दें- एक दर्जन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त स्लीपर कोच Jamshedpur News
Indian Railway. ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अस्थायी रूप से दर्जन भर ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया है। ये रही ट्रेनों की सूची।
जमशेदपुर,जासं। Indian Railway अगर आपने रेल यात्रा की योजना बना रही है और वेटिंग के चक्कर में फंसे हैं तो इन ट्रेनों में आपके लिए गुंजाइश हो सकती है। ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अस्थायी रूप से दर्जन भर ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया है। अतिरिक्त कोच लगने से वेटिंग में फंसे यात्रियों को सहूलियत होगी।
ये रही ट्रेनों की सूची
- ट्रेन संख्या 58011 हावड़ा-चक्रधरपुर पैसेंजर 17 जनवरी से 31 मार्च तक प्रत्येक दिन अतिरिक्त कोच लगेगा।
- ट्रेन संख्या 58012 चक्रधरपुर- हावड़ा पैसेंजर में 18 जनवरी से एक अप्रैल तक अतिरिक्त कोच लगेगा।
- ट्रेन संख्या 58013 हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर में 17 जनवरी से 31 मार्च तक अतिरिक्त कोच लगेगा।
- ट्रेन संख्या 58014 बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा पैसेंजर में 18 जनवरी से एक अप्रैल तक
- ट्रेन संख्या 58023 टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर में 17 जनवरी से 31 मार्च तक अतिरिक्त कोच लगेगा।
- ट्रेन संख्या 58024 बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर में 18 जनवरी से एक अप्रैल तक अतिरिक्त कोच लगेगा
- ट्रेन संख्या 58032 टाटानगर-चाकुलिया पैसेंजर में 18 जनवरी से एक अप्रैल तक अतिरिक्त कोच लगेगा
- ट्रेन संख्या 58031 चाकुलिया-टाटानगर पैसेंजर में 18 जनवरी से एक अप्रैल तक, ट्रेन संख्या 58022
- टाटानगर-खडग़पुर पैसेंजर 18 जनवरी से एक अप्रैल तक
- ट्रेन संख्या 58021 खडग़पुर-टाटानगर पैसेंजर में 19 जनवरी से दो अप्रैल तक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।