घाटशिला विधानसभा सीट के उप चुनाव को ले बढ़ी सक्रियता, निर्वाचक सूची का हुआ प्रकाशन, बढ़ाए गए हैं बूथ
घाटशिला विधानसभा सीट के उप चुनाव को लेकर सक्रियता बढ़ गई है।निर्वाचक सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया। समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त एकीकृत निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है। अंतिम प्रकाशन 29 सितंबर को होगा।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। घाटशिला विधानसभा सीट के उप चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मंगलवार को निर्वाचक सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया।
समाहरणालय सभागार में इसकी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने ने दी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त एकीकृत निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन मंगलवार यानि दो सितंबर को कर दिया गया है।
निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 29 सितंबर को होगा। दावा/आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 02 से 17 सितंबर 2025 तक है।
तैयार की जाएगी दावों और आपत्तियों की सूची
दावे एवं आपत्तियों का निपटारा 25सितंबर 2025 तक होगा। उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 16 के अनुसार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रपत्र 9, 10, 11 एवं 11ए तथा 11बी में दावों और आपत्तियों की सूची तैयार करेंगे।
ऐसी सूचियों की एक प्रति अपने कार्यालय में नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करेंगे तथा सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजनीतिक दलों को साप्ताहिक आधार पर साझा करेंगे ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन के उपरांत 9 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं । पूर्व में अधिसूचित 291 मतदान केंद्रों के स्थान पर अब कुल 300 मतदान केंद्रों पर मतदाता मतदान कर सकेंगे।
कुल भवनों की संख्या 218 है । घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 251367 मतदाता हैं । मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम उपरांत मतदाताओं की संख्या बढ़ने की संभावना है ।
उपायुक्त- सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 01.07.2025 को अर्हता तिथि के आधार पर योग्य नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए प्रपत्र-6 में आवेदन कर सकते हैं।
नाम संशोधन के लिए प्रपत्र-8 तथा स्थानांतरण/विलोपन के लिए प्रपत्र-7 में आवेदन किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के आवेदन आनलाइन https://voters.eci.gov.in या Voter Helpline App के माध्यम से भी किए जा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त संबंधित बीएलओ/इआरओ/एइआरओ के कार्यालय में भी आवेदन जमा किया जा सकता है ।
चुनाव को ले भावी उम्मीदवारों में बढ़ी हलचल
संसू, घाटशिला । चुनाव की सरगर्मी के साथ ही कुछ भावी उम्मीदवारों की सक्रियता बढ़ गई है। दिवगंत विधायक एवं राज्य सरकार के पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद उनके बड़े पुत्र सोमेश सोरेन मंगलवार को सक्रिय रूप से राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निकले।
रामदास सोरेन की तस्वीर पर नमन कर सोमेश ने अपने सोशल मीडिया पेज पर संवाद साझा किया। लिखा- पिताजी का आशीर्वाद लेकर मैं घाटशिला विधानसभा क्षेत्र की ओर प्रस्थान कर रहा हूं।
विधानसभा के स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों की समस्याओं को समझना और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाना ही मेरा प्रमुख उद्देश्य है।
सोमेश ने मां का भी आशीर्वाद लिया। सोमेश संग उनके सभी भाई भी साथ घाटशिला पहुंचे थे। वहां सोमेश पहली बार झामुमो के विधानसभा स्तरीय बैठक को संबोधित कर नई शुरुआतकरेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।