आदिम झारखंड वैष्णव वैरागी समाज को मिला सामुदायिक विकास भवन
आदिम झारखंड वैष्णव वैरागी समाज को पहला समुदायिक विकास भवन आज समर्पित किया गया। जिसका उद्घाटन गालूडीह के विनय दास बाबा व आदिम झारखंड वैष्णव बैरागी समिति के मुख्य संयोजक चित्ररंजन दास ने किया।

जासं, जमशेदपुर : आदिम झारखंड वैष्णव वैरागी समाज को पहला समुदायिक विकास भवन आज समर्पित किया गया। जिसका उद्घाटन गालूडीह के विनय दास बाबा व आदिम झारखंड वैष्णव बैरागी समिति के मुख्य संयोजक चित्ररंजन दास ने किया। इसके पूर्व नरवा पहाड़ स्थित बाघमारा शिव मंदिर से सामुदायिक विकास भवन तक शोभायात्रा निकाली गई। समिति के मुख्य संयोजक चितरंजन दास ने झारखंड सरकार से पूरे राज्य में इस जाति की महिलाओं को सशक्त करने को लेकर एनजीओ के मार्फत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की मांग की। इसके अलावे भारत सरकार की जाति सूची में इस समाज के लोगों को बीसी-01 में शामिल करने की बात कही गई। इसी तरह सभी प्रखंडों में सामुदायिक भवन निर्माण कराने, प्राथमिक शिक्षा की पढ़ाई बांग्ला भाषा में शुरू कराने की मांग झारखंड सरकार से उठाई। मौके पर हलधर दास, आनंद दास, रास बिहारी दास, लक्ष्मी दास, निधू दास, फनी दास, सुंदर लाल दास, रवि दास,जयदेव दास, रविन्द्र चंद्र दास, अमियो रंजन दास, मनिक दास, दिलीप दास के अलावे जामताड़ा, दुमका, बहडा गोडा, पोटका, जादूगोड़ा, नरवा, पोटका से आदिम झारखंड वैष्णव बैरागी समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
हेंसालोंग में निकली कलश यात्रा
संसू, ईचागढ़ : कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत हेंसालोंग रेलवे स्टेशन के महावीर मंदिर परिसर में शुक्रवार से नौ दिवसीय सार्वजनिक श्रीश्री रामचरित मानसपरायण महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इससे पहले यज्ञ स्थल से कलश यात्रा निकाली गई जो छाता पोखर स्थित स्वर्णरेखा नदी तक गई। यहां से कन्याओं ने कलश में जल लेकर वापस यज्ञ स्थल पहुंची और अनुष्ठान शुरू हुआ। महायज्ञ के दौरान झारखंड और पश्चिम बंगाल के नामी-गिरामी पंडित प्रवचन पाठ सुनाएंगे। व्यास आसन पर रजनीकांत पांडे को बैठाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।